Site icon चेतना मंच

Army Chopper Crash: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश

army chopper crash

army chopper crash

 

Army Chopper Crash: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर में भारतीय सेना के तीन अधिकारी सवार थे । सेना का हेलीकॉप्टर किश्तवाड़ जिले में जिस जगह  दुर्घटनाग्रस्त  हुआ बताया जा रहा है वो काफी दुर्गम इलाका है ।वहाँ  दो दिन से रुक रुक कर बारिश भी हो रही थी । दुर्घटना में पायलट और सह पायलट घायल हो गए हैं ।

जम्मू  सेना का एक हेलीकॉप्टर बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में वन क्षेत्र में दुर्घनाग्रस्त हो गया।

Army Chopper Crash:  अधिकारियों ने दुर्घटना की जानकारी दी। दुर्घटना में पायलट और सह पायलट घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना मारवाह इलाके में हुई। इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे।भारतीय सेना की ओर से दी गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सेना का ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर किश्तवाड़ जिले में क्रैश हुआ है, जोकि चिनाब नदी में गिर गया था । इस हादसे में कमांडिंग ऑफिसर पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि पायलट को हल्की चोटें आई हैं, जिनको इलाज के लिए ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि इसके पीछे की एक वजह मौसम हो सकता है. दरअसल जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बीते कई दिनों से बादल छाए हुए हैं और बारिश भी हो रही है। इसलिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम की वजह से शायद ये हादसा हुआ है ।

Exit mobile version