Site icon चेतना मंच

आज भारत ने एशियाड में जीते दो गोल्ड

Asian games News

Asian games News

Asian

Asian games News  एशियन गेम्‍स में आज भारत की लड़कियों ने दोहरी स्‍वर्णिम सफलता दिलाकर महिलाओं ही नहीं देश का मस्‍तक ऊंचा कर दिया है। लड़कियों के दम पर भारत ने 19वें एशियन गेम्स के 10वें दिन का दूसरा गोल्ड जीत लिया है। यह भारत का  15वां गोल्ड है। मंगलवार को अन्नू रानी ने विमेंस जेवलिन थ्रो में अपने सीजन बेस्ट स्कोर 62.92 मीटर के साथ देश को दिन का दूसरा गोल्ड दिलाया। इससे पहले, मिडिल डिस्टेंस धावक पारुल चौधरी (15 मिनट 14:75 सेकेंड) ने महिलाओं के 5000 मीटर रेस में पहला स्थान हासिल किया।

तेजस्विन और अफसल ने रजत पदक दिलाया

आज के खेल में अन्नू रानी से पहले, तेजस्विन शंकर ने डेकाथलॉन और मोहम्मद अफसल (1 मिनट 48.43 सेकेंड) ने 800 मीटर दौड़ में एक-एक सिल्वर जीते, जबकि प्रवीण ने ट्रिपल जंप में ब्रॉन्ज दिलाया। इन मेडल के सहारे आज के टोटल मेडल टैली में भारत के 15 गोल्ड 26 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज समेत कुल 69 मेडल हो गए हैं। 10वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने दो गोल्ड, दो सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज सहित 9 मेडल हासिल कर लिए हैं।

Asian games News

भारत को 10वें दिन प्राप्‍त हुए मेडल

 

मोटोजीपी और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो ने प्रदेश में निवेश को दी रफ्तार : नंदी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version