Asteroid Near Earth: 22 फरवरी 2022 की दोपहर अंदाजन 1:24 बजे धरती से करीब 53.66 लाख कि.मी. दूर से एक बड़ा एस्टेरॉयड (Asteroid) निकलने वाला है।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA – National Aeronautics & Space Administration) ने इसे संभावित खतरनाक एस्टेरॉयड की श्रेणी में रखा है।
इस एस्टेरॉयड के आकार की गणना अभी तक सटीक नहीं है पर वैज्ञानिकों के लगता है की, 623 फीट से लेकर 1,410 फीट (Feet) तक लंबा हो सकता है। 2019 में की गई एक गणना के अनुसार यह 738 फीट (Feet) का है।
आपको बता दू की,अंतरिक्ष से आ रहे एस्टेरॉयड का नाम है “Asteroid (455176) 1999 VF22”, रखा है। अगले मंगलवार यानी 22 फरवरी की दोपहर अंदाजन 1 बजे यह धरती से जिस दूरी से निकलने वाला है।
एस्टेरॉयड की धरती और चांद की दूरी से 14 गुना ज्यादा हो सकता है। हालांकि यह दूरी अंतरिक्ष की दुनिया में ज्यादा नहीं मानी जाती।
यह धरती के बगल से 25.10 किलो मीटर प्रति सेकेंड की स्पीड से निकलेगा। यानी 90,360 किलो मीटर प्रति घंटे की गति रहेगी।
.
“Asteroid (455176) 1999 VF22” धरती के और नजदीक अब करीब एक सदी के बाद आने वाला है। यानी 2150 में 23 फरवरी को पर कितनी दूरी होगी इसका अंदाजा अभीतक लगा नहीं है।
इस एस्टेरॉयड (Asteroid) की खोज साल 1999 में 31 अक्टूबर में दर्ज है थी। लेकिन यह एस्टेरॉयड 10 नवंबर 1999 से दिखाई ही नहीं दिया था।
बता दू की, इस एस्टेरॉयड आकार में इतना बड़ा है कि यदि यह धरती पर कहीं गिरता है या कही टकराता है तो भारी तबाही भी मच सकती है।
यदि यह एस्टेरॉयड जमीन पर गिरा तो यह एटम बम जितना और समुद्र में बड़ी सुनामी जितना विध्वंसक हो सकता है।
वैसे तो इस एस्टेरॉयड के धरती से टकराने की आशंका काफी कम है पर अगर यह टकराता है तो परमाणु बम फटने जैसी तबाही मच सकती है।