Monday, 7 October 2024

Australia : ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय छात्र को बेरहमी से पीटा,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

  Australia :  खालिस्तान समर्थित गतिविधियों का विरोध करने पर ऑस्ट्रेलिया में 23 वर्षीय एक भारतीय छात्र को खालिस्तान समर्थकों…

Australia : ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय छात्र को बेरहमी से पीटा,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

 

Australia :  खालिस्तान समर्थित गतिविधियों का विरोध करने पर ऑस्ट्रेलिया में 23 वर्षीय एक भारतीय छात्र को खालिस्तान समर्थकों ने बुरी तरह पीट डाला । ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे न्यूज़” की खबर के मुताबिक सिडनी के पश्चिमी उपनगर मैरीलैंड्स में छात्र को उस समय निशाना बनाया गया जब वह सुबह किसी काम से बाहर निकला था।  पीड़ित छात्र ने बताया कि सुबह लगभग 5:30 बजे खालिस्तान समर्थकों ने मुझ पर अचानक हमला कर दिया ।

khalistani Supporters Assaulted Indian youth,

हमला तब हुआ जब छात्र अपनी कार में बैठने जा रहा था, जैसे ही वो कार में बैठेने लगा  तो उन्हें कार से निकाल कर उन पर लोहे की छड़ से हमला किया गया।  उन्होंने कहा कि उन 4-5 खालिस्तान समर्थकों ने उन्हें बुरी तरह पीटा और साथ ही दो हमलावरों ने हमले का वीडियो भी बना लिया। छात्र  ड्राईवर  का भी काम करता है। उसने एक मौके पर खालिस्तान समर्थित गतिविधियों का विरोध किया था । तभी से वो उनके निशाने पर आ गया था।

Australia : लोहे की छड़ से किया घातक हमला

पीड़ित छात्र ने कहा कि वे लोग लगातार खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।  उसे लोहे की छड़ से पीटने के बाद वह लोग उसे बीयूआरआई तरह घायल अवस्था में छोड़ कर भाग गए ।साथ ही उसे ये चेतावनी भी दी कि यह सिर्फ पहला सबक है आगे और भी गंभीर नतीजे हो सकते हैं।  भारतीय छात्र के सिर पर गंभीर चोट आई हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के वेस्ट मीड अस्पताल में भर्ती है । ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने बताया कि हमें एक 23 वर्षीय भारतीय युवक पर हमले की खबर मिली थी।  इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय में दहशत है। घटना के बाद से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं ।

टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को धूल चटाई, यशस्वी और अश्विन बने जीत के हीरो

Related Post1