Site icon चेतना मंच

Bihar Board Results : बिहार बोर्ड में टॉपर को एक लाख रुपये कैश और लैपटॉप

Bihar Board 12th Result

Bihar Board 12th Result

दोपहर दो बजे जारी हुए Bihar Board Results

 

Bihar Board Results कॉमर्स वर्ग में दो छात्र बने टॉपर

 

Advertising
Ads by Digiday

विज्ञान संकाय में खगड़िया की आयुषी नंदन ने 474 अंक हासिल करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया

बिहार की 12वीँ के तीनों स्ट्रीम के परिणाम (Bihar Board Results) जारी किये जा चुके हैं और इसके साथ ही तीनों स्ट्रीम में टॉप स्थान हासिल करने वाले छात्र -छात्राओं का नाम भी सामने आ गये है। आपको बता दें कि विज्ञान संकाय में खगड़िया की आयुषी नंदन ने 474 अंक हासिल करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। वहीं कला वर्ग में पूर्णिया की मुहद्देसा ने सर्वाधिक 475 अंक प्राप्त किये हैं। कॉमर्स वर्ग में औरंगाबाद जिले के ही दो छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप स्थान हासिल किया है। इनमें सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक का नाम शामिल है और दोनों ने ही 475 अंक प्राप्त किये हैं

बिहार बोर्ड के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने बाहरवीँ के छात्रों का रिजल्ट (Bihar Board Results) घोषित किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साइंस वर्ग में में 82.43 छात्र सफल हुए हैं।

वहीं वाणिज्य में 93.35% और कला संकाय में 83.93 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।

इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने लगातार पांचवी बार सबसे पहले परीक्षा आयोजित कराने एवं सबसे पहले परिणाम घोषित करने का रिकॉर्ड भी कायम रखा है।

टॉपर्स को सम्मानित करेगी सरकार

Bihar Board Results जारी होने के बाद सरकार की तरफ से यह आधिकारिक बयान दिया गया है कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/ छात्रा को एक लाख रुपये की कैश धनराशि, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई बुक रीडर प्रदान किया जाएगा। वहीं दूसरे नंबर पर आने वाले छात्र /छात्रा को 75 हजार रुपये, लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर, तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र /छात्रा को 25 हजार रुपये, लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर तथा चौथे व पाँचवे स्थान के टॉपर को 15 हजार रुपये के साथ लैपटॉप और किंडले ई बुक रीडर दिया जाएगा।

Bihar Board Results : 12 वीँ के छात्रों का रिजल्ट जारी,एक क्लिक पर जाने परिणाम

New Holland Agriculture : तकनीकी कौशल बढ़ाएगा न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर का हाई-टेक प्रशिक्षण केंद्र

Exit mobile version