Saturday, 20 April 2024

China Want to Meet Modi: PM मोदी से मिलना चाहते थे चीनी विदेश मंत्री, भारत ने कहा….

China Want to Meet Modi: भारत और चीन के बिगड़ते रिश्तों के बीच चीन के विदेश मंत्री व राष्ट्रीय सुरक्षा…

China Want to Meet Modi: PM मोदी से मिलना चाहते थे चीनी विदेश मंत्री, भारत ने कहा….

China Want to Meet Modi: भारत और चीन के बिगड़ते रिश्तों के बीच चीन के विदेश मंत्री व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) वांग शुक्रवार को भारत दौरे पर आये थे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की। हालांकि, वह प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात करना चाहते थे, पर भारत की और से इससे इंकार कर दिया गया।

The Kashmir Files को लेकर आपस में भिड़े ACP के गनर और ड्राइवर, दोनों पर कार्रवाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वांग यी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के लिए ही भारत यात्रा पर आए थे। वांग यी शुक्रवार को उनसे मुलाकात करना चाहते थे, पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के शपथ ग्रहण समारोह का बहाना बनाते हुए मिलने से इससे इंकार कर दिया। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को लखनऊ में थे।

वांग यी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करने के बाद उन्हें चीन आने का निमंत्रण दिया है। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की ओर से इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी गई है। NSA की ओर से कहा गया है कि, मौजूदा मुद्दों के समाधान के बाद वह बीजिंग की यात्रा कर सकते हैं।

Notice to Lord Shiva: तहसीलदार ने भेजा भगवान शिव कोर्ट में हाजिर होने की नोटिस

China Want to Meet Modi- भारत के विदेश मंत्रीने जयशंकर कहा

China Want to Meet Modi

चीन के विदेश मंत्री के साथ शुक्रवार को उच्च प्रतिनिधि मंडल स्तरीय वार्ता के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, भारत और चीन के बीच में जो मौजूदा स्थिति है, उसकी प्रगति काफी धीमी है। जयशंकर ने कहा कि वह वांग यी से मिले और भेट के दौरान मौजूदा स्थिति में तेजी लाने पर चर्चा हुई।

भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि, 2020 में सीमा पर चीन की कार्रवाइयों के दौरान दोनों देशों के द्वि-पक्षीय संबंधों पर असर पड़ा हैं, और इसमें बाधा पहुंची हैं। 2 साल के दौरान सीमाई क्षेत्रों में तनाव का असर 2 देशों के बीच नजर आया। हमारे बीच में इस आधार को मजबूत करने तथा सामने आ रही मुश्किलों को दूर करने का समझौता भी है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भी चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से सीमा पर अंतरराष्ट्रीय समझौतो की अनुपालना पर जोर दिया। चीन की सेनाओं को पूरी तरह से पीछे ले जाने के लिए कहा और साथ मिलकर द्वि-पक्षीय संबंधों को नए चरण में ले जाने चर्चा की।

Exam in Car: कार में बैठकर दी हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा, हादसे में घायल छात्रा के लिए किया विशेष इंतजाम

Related Post