Wednesday, 24 April 2024

Twitter को खरीदने का Elon Musk का सपना होने वाला है साकार! जानिए कितने में ख़रीदा ट्विटर

Elon Musk Twitter Shareholding: दुनिया के सबसे अमीर शख्स (World’s Richest Person) एलन मस्क (Elon Musk) का ट्विटर को खरीदने…

Twitter को खरीदने का Elon Musk का सपना होने वाला है साकार! जानिए कितने में ख़रीदा ट्विटर

Elon Musk Twitter Shareholding: दुनिया के सबसे अमीर शख्स (World’s Richest Person) एलन मस्क (Elon Musk) का ट्विटर को खरीदने का सपना साकार होता नजर आ रहा है.

टेस्ला के CEO की ओर से अमेरिकी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को 43 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया गया था. ट्विटर के बोर्ड (Twitter Board) ने उनके इस ऑफर को मंजूरी दे दी है.

एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के बड़े शेयरहोल्डर्स है. उनके पास ट्विटर की 9.2 % हिस्सेदारी है. आपको बता दू इसी महीने एलोन मस्क ने ट्विटर की बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की जानकारी दी थी.

इसके कुछ ही दिनों बाद मस्क ने ट्विटर को खरीदने का ऑफर देकर पूरी दुनिया को एकदम से चौंका दिया था.

>> यह भी पढ़े:- COVID-19 के मामलों में आई 2% कमी, पिछले 24 घंटे में दर्ज हए 2,541 मामले

Elon Musk के सौदे को ट्विटर बोर्ड ने दी हरी झंडी

एलन मस्क (Elon Musk) और ट्विटर के बोर्ड के बीच सोमवार को बातचीत हुई. इस बातचीत में बोर्ड ने मस्क का ऑफर स्वीकार कर लिया. हालांकि, अभी इस डील के बारे में आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हुआ है. जल्दी ही इस बारे में घोषणा कर दी जाएगी.

उनके इस ऑफर के बाद तमाम तरह की अटकलों का बाजार गर्म था. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स (news agency Reuters) ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि ट्विटर उनके ऑफर को स्वीकार करने को राजी हो गई है.

बताया जा रहा है कि सोमवार को इस डील पर मोहोर लग सकती है. जबकि ब्लूमबर्ग (bloomberg) ने भी घटना क्रम से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा कि ट्विटर लेन-देन की शर्तों को निर्धारित करने पर काम कर रही है.

100 % हिस्सेदारी खरीदेंगे Elon Musk

एलन मस्क ने 14 अप्रैल को रेगुलेटरी फाइलिंग में ट्विटर की पूरी 100% हिस्सेदारी 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर खरीदने की जानकारी दी थी. साथ ही कहा था कि इस सोशल मीडिया कंपनी में बदलाव की जरूरत है.

>> यह भी पढ़े:- कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर्नाटक में लागू किए लौटा पाबंदिया

Related Post