Wednesday, 8 January 2025

G-20 Latest Update : बाइडेन हों या जिनपिंग, ऐसे चाटते रह जाएंगे उंगलियां

G-20 Latest Update : भारत में हो रहे G-20 की बैठक को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है।…

G-20 Latest Update : बाइडेन हों या जिनपिंग, ऐसे चाटते रह जाएंगे उंगलियां

G-20 Latest Update : भारत में हो रहे G-20 की बैठक को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है। यह खबर G-20 के मेहमानों को परोसे वाले भोजन से जुड़ी है, जो निश्चित तौर पर हमारे देश के लोगों के साथ ही हमारे विदेशी मेहमानों के लिए भी जरूरी है। इस बार G-20 के दौरान परोसे जाने वाले व्यंजन सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों और प्रधानमंत्रियों के सामने बड़े ही अलग अंदाज में नजर आएंगे।

बता दें कि इस बार G-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। यही कारण है कि यहां G-20 में शामिल लगभग सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों और प्रधानमंत्रियों का जमावड़ा लगने वाला है। यह देश के लिए एक बहुत ही गर्व की बात है। इस सम्मेलन की सफलता भारत के सम्मान से जुड़ी है।

G-20 Latest Update In Hindi

नॉन-वेज नहीं, केवल शाकाहारी और स्वादिष्ट व्यंजन होंगे शामिल

G-20 Latest Update : लेकिन जब ऐसा कोई सम्मेलन होने जा रहा हो, तो स्वाभाविक है कि उसमें परोसे जाने वाले व्यंजनों की चर्चा भी होगी। तो आपको बता दें कि G-20 की बैठक के दौरान परोसा जाने वाला कोई भी व्यंजन नॉन-वेज नहीं होगा, ​बल्कि G-20 के ​इतिहास में संभवत: पहली बार सभी मेहमानों को शुद्ध शाकाहारी व्यंजन परोसे जाएंगे।

जानकारी मिली है कि भारतीय परंपराओं को ध्यान में रखते हुए विदेशी मेहमानों को भारतीय शाकाहारी व्यंजन परोसे जाने का फैसला किया गया है। इन्हें न केवल परोसा जाएगा, बल्कि इन्हें तैयार करने के दौरान इनके स्वाद के साथ ही स्वास्थ्य और सेहत का भी ध्यान रखा जाएगा।

कहा जा रहा है कि भारतीय व्यंजनों का स्वाद ऐसा होगा कि विदेशी मेहमान नॉन-वेज भोजन की इच्छा ही नहीं जताएंगे। अब चाहे इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हों या चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, सभी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

प्रस्तुति: मीना कौशिक

Noida News : आर पार की लड़ाई की घोषणा के साथ 12 को प्राधिकरण का दफ्तर घेरेंगे किसान

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post