Tuesday, 15 October 2024

ब्रिटेन यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

भारत और ब्रिटेन के बीच काफी समय से यात्रा को लेकर अब अनबन खत्म हो गई है। जानकारी के मुताबिक…

ब्रिटेन यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

भारत और ब्रिटेन के बीच काफी समय से यात्रा को लेकर अब अनबन खत्म हो गई है। जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन ने भारतीयों के लिए अब 10 दिन का अनिवार्य क्वॉरटाइन खत्म कर दिया है। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि भारत की कोविडशील्ड कोरोना वैक्सीन को अब ब्रिटेन ने मान्यता दे दी है । सूत्रों के मुताबिक अब भारत भी ब्रिटिश पर लगाई गई कई पाबंदियों को खत्म करेगा। बताया जा रहा है कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस से बातचीत की थी। वहीं भारत के जवाबी कदम को देखते हुए ब्रिटेन ने गुरुवार को ऐलान किया था कि 11 अक्टूबर के बाद से कोविडशील्ड और उसकी तरफ से मंजूर दूसरी वैक्सीन की सभी डोज़ लगवाने वाले भारतीयों को ब्रिटेन पहुंचने पर 10 दिन के अनिवार्य क्वॉरटाइन में अब नहीं रहना होगा।

सूत्रों के मुताबिक अब ऐसा माना जा रहा है कि भारत भी ब्रिटेन पर लगाई गई अपनी कई पाबंदियों को खत्म करेगा, जिसमें भारत में यूके के उच्चायुक्त ने बताया कि अब दोनों देशों के बीच बातचीत का सामान्य स्तर रहेगा । वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और लिज ट्रस के बीच दोनों देशों के नागरिकों के यात्रा संबंधी मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई थी इस दौरान नागरिकों की आवाजाही को सुगम और सुरक्षित बनाने पर सहमति बनी। वहीं ब्रिटिश विदेश मंत्री से बातचीत के बाद भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया और कहा कि ब्रिटेन की विदेश मंत्री से बातचीत कर अच्छा लगा दोनों देशों के बीच यात्रा को सुरक्षित बनाने पर सहमति बनी। खास बात यह है कि इस बातचीत के दौरान खत्म हुई पाबंदियों से दोनों देशों को 2030 के रोड मैप लागू करने में मदद मिलेगी l

Related Post