Site icon चेतना मंच

Independence Day 2023: प्रधानमंत्री की नई पहल,लाल किले में मुख्य अतिथि होंगे ग्रामीण भारत के 1800 श्रम योगी

Independence Day 2023

Independence Day 2023

Independence Day 2023: मीना कौशिक की विशेष रिपोर्ट / राजधानी दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से 77वां स्वतंत्रता दिवस इस बार कुछ अनूठे ही अंदाज में होगा। जहां एक तरफ लाल किले की प्राचीर पर जी-20 “लोगो” और फूलों की सजावट का अद्भुत नजारा होगा वहीं ग्रामीण भारत के विभिन्न राज्यों के 75 युगल पारंपरिक वेशभूषा में मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। प्रधानमंत्री ने इस बार एक और नई पहल की शुरुआत की है जिसमें 77 वे राष्ट्रीय पर्व पर लाल किले पर 1800 मुख्य अतिथि सरपंच विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें से 660 मुख्य अतिथि ग्रामीण भारत के वाइब्रेट विलेज से आमंत्रित किया जा रहे हैं जिन्हें आप भारतीय संस्कृति के भागीदार के रूप में मुख्य आकर्षण का केंद्र बनते हुए देखेंगे।

Independence Day 2023
ग्रामीण भारत के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि बनाने की नई पहल…

हमारे देश की मिट्टी की सोंधी गंध ग्रामीण संस्कृति में ही बसती है इसलिए अमृत काल के प्रवेश में ग्रामीण भारत के 1800 प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि होने का अहम हिस्सा बनाया है।, वो श्रम योगी जिन्होंने सेंट्रल विस्टा बिल्डिंग बनाने में अपना योगदान दिया. इसके अलावा प्राइमरी स्कूल टीचर, नर्स, मछुवारे, बॉर्डर रोड के श्रम योगी, घर जल योजना के श्रम योगी भी विशेष अथिति के तौर मौजूद रहेंगे. उल्लेखनीय है आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से 12 मार्च को शुरू किया था, 77 वे राष्ट्रीय पर्व पर लाल किले की प्राचीर से इसका समापन किया जा रहा है। लाल किला भारत के विकास और भारत के अनूठे अंदाज के तमाम ऐतिहासिक क्षणों का गवाह रहा है। और हर बार देशवासी लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री के अभिभाषण के साथ अपने देश के लिए अपने सपनों के भारत के लिए नई-नई योजनाओं का और उद्घोषणाओं का इंतजार भी करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार 77वें राष्ट्रीय पर्व पर लाल किले की प्राचीन से देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर विकास की योजना का तोहफा भी यहीं से देना चाहते थे लेकिन भारत की सांस्कृतिक विरासत को समेत थे 1300 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के तोहफे को उन्होंने उसके उद्घाटन पर ही देश को समर्पित कर दिया। यानी राष्ट्रीय पर्व से पहले ही उन्होंने देश को भारतीय संस्कृति की विरासत मैंने चार चांद लगाने की शुरुआत कर दी है

Independence Day 2023
सेल्फी प्रेमियों के लिए 15 अगस्त का अनूठा नजारा..

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राजघाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा सहित 12 स्थानों पर सरकार की विभिन्न योजनाओं और पहलों को समर्पित सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए हैं. लाल किला पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव गिरिधर अरामने करेंगे. रक्षा सचिव, लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), दिल्ली क्षेत्र का परिचय प्रधानमंत्री से कराएंगे. वहीं, प्रधानमंत्री के गार्ड ऑफ ऑनर दल में सेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के एक-एक अधिकारी और 25 कर्मी और नौसेना के एक अधिकारी और 24 कर्मी शामिल रहेंगे

Independence Day 2023
सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

10,000 से अधिक जवान होंगे तैनात सीसीटीवी कैमरों की नजर चप्पे-चप्पे पर
लाल किले पर सुरक्षा इंतजाम की बात करें तो लाल किले के रूट पर दिल्ली पुलिस के 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे,1 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे सभी आने जाने वाले लोगों पर और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी. इसी के साथ, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरा, FRS कैमरा भी लगाए गए हैं. एक हजार से ज्यादा रूफ टॉप पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवान तैनात रहेंगे. वहीं, लाल किले के पास एंटी ड्रोन, एंटी एयरक्राफ्ट और एंटी स्निकिंग सिस्टम भी लगाया गया है.

Noida News : नोएडा पुलिस कमिश्नर की अनूठी पहल, स्लम एरिया के बच्चों को दी जा रही शिक्षा

 

Exit mobile version