Site icon चेतना मंच

India-Singapore – अब नहीं आएगी सिंगापुर से पैसे ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत

India-Singapore

भारत का UPI और सिंगापुर का PayNow इस (India-Singapore) पेमेंट लिंक योजना में शामिल है जिनके योगदान से तेज़ गति और कम खर्च के साथ पैसे का ट्रांसफर करने के लिए India-Singapore पेमेंट लिंक की सुविधा शुरू की जा रही है। इसके साक्षी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनने जा रहे हैं। इस पेमेंट लिंक सुविधा में भारत का UPI और सिंगापुर का PayNow शामिल है जिन्होंने इस योजना पर कार्य किया हुआ है। दोनों देशों के मध्य यह शानदार रियल टाइम पेमेंट सिस्टम मंगलवार से प्रारम्भ होने जा रहा है। इस योजना के शुभारम्भ के समय दोनों ही देशों के प्रधानमंत्री उपस्थित रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस योजना के माध्यम से India-Singapore के बीच तेज़ और सरल तरीके से पैसे का आदान-प्रदान हो सकेगा और साथ में यह कम खर्चीला भी होगा।

India-Singapore

इस योजना के लॉन्च को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देखेंगे और उनके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास भी मौजूद रहेंगे। वहीं भारत के समकक्ष सिंगापुर के रवि मेनन जो कि मॉनेटरी ऑथरिटी ऑफ सिंगापुर के एमडी हैं, वे भी लॉन्चिंग के समय मौजूद रहेंगे।

किस प्रकार से लाभप्रद होगी यह पेमेंट योजना?

भारत के कई नागरिक और उनके परिवार एवं रिश्तेदार सिंगापुर में रह रहे हैं। ऐसे में पैसे के लेन-देन संबंधी कई अवसर उनके सामने आते हैं जो कि India-Singapore के बीच शुरू होने जा रही रियल टाइम पेमेंट सुविधा के जरिये आसान बनाया जा सकता है। वहीं अगर दूसरा पहलू देखा जाए तो पिछले दिनों में भारत तेज़ी से पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देते हुए आगे बढ़ा है। ऐसे में पेमेंट संबंधी योजनाएं केवल भारत तक सीमित रखना ही उचित नहीं है बल्कि उन्हें विदेशों तक ले जाने के बारे में सोचा जा रहा है।

इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए इस योजना की शुरुआत की जा रही है। जो सिंगापुर में रहने वाले छात्र, कर्मचारी एवं उनके परिवार वालों के लिए लाभप्रद साबित होगी।

GREATER NOIDA RAPE: कई माह से कर रहा था दुष्कर्म, धरा गया

Exit mobile version