Site icon चेतना मंच

International News : काम के लिए हर साल यूके जा सकेंगे तीन हजार भारतीय युवा

Meeting of PM Modi & British PM Narender Modi

Meeting of PM Modi & British PM Narender Modi

International News : लंदन। इंडोनेशिया के बाली में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और यूके के भारतीय मूल के पीएम ऋषि सुनक के बीच मुलाकात के सार्थक नतीजे सामने आए हैं। मुलाकात के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) ने भारतीय छात्रों की वीजा को लेकर अहम फैसला लिया है। सुनक ने भारतीय युवाओं को यूके में काम करने के लिए हर साल तीन हजार वीजा देने का ऐलान किया है। ब्रिटिश सरकार का कहना है कि इस तरह की योजना से लाभान्वित होने वाला भारत पहला देश है।

International News :

ब्रिटेन के प्रधाममंत्री ने कहा कि आज यूके-भारत प्रोफेशनल्स स्कीम की पुष्टि की गई है। 18-30 साल तक के भारतीय डिग्री धारक युवाओं को यूके में आने और दो साल तक काम करने के लिए तीन हजार वीजा की पेशकश की गई। सुनक सरकार ने ये फैसला बाली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद लिया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली में हैं।

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले दोषी को सात साल का कारावास

 

डाउनिंग स्ट्रीट (Downing Street) ने एक बयान में कहा कि भारत के साथ इस योजना का शुभारंभ हुआ है। ये हमारे द्विपक्षीय संबंधों और हमारी दोनों अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए, भारत-प्रशांत क्षेत्र के साथ मजबूत संबंध बनाने के लिए यूके की व्यापक प्रतिबद्धता दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। बयान में कहा गया कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में किसी अन्य देश के मुकाबले यूके का भारत से ज्यादा संबंध है। यूके में सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों में से लगभग एक चौथाई भारत से हैं। यूके में भारतीय निवेश यहां 95,000 नौकरियों का समर्थन करता है।

Greater Noida वकील को जान से मारने की मिल रही है धमकी, हुआ प्रदर्शन

Exit mobile version