Site icon चेतना मंच

International News : ताकि भारतीय मछुआरे अमेरिका के लिए झींगा निर्यात कर पाएं

International News

International News

International News : वॉशिंगटन। भारत और अमेरिका एक तंत्र विकसित कर रहे हैं जिसके जरिए भारतीय मछुआरे अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए झींगा निर्यात कर पाएं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-अमेरिका व्यापार नीति फोरम की बैठक के समापन के अवसर पर यह कहा।

International News

 

गोयल ने बताया, झींगों के भारत से अमेरिका को निर्यात फिर से शुरू करने के बारे में हमने चर्चा की है। दरअसल अमेरिका ने कछुओं को लेकर उपजी चिंताओं की वजह से इस निर्यात पर पाबंदी लगा दी थी।

वाणिज्य मंत्री ने कहा, अमेरिकी संस्थान एनओएए (नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन) के तकनीकी समर्थन से एक ऐसा उपकरण विकसित किया गया है जिससे कछुआ जाल में फंसने के बाद बचकर निकल सकेगा। इसकी डिजाइन को भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच स्वीकार कर लिया गया है। गोयल ने बताया कि इस उपकरण का भारत में परीक्षण किया जाएगा जो आने वाले महीनों में पूरा हो जाएगा। जिसके बाद झींगों का भारत से अमेरिका को निर्यात भी फिर से शुरू हो सकेगा।

Mumbai News : Highcourt  ने गोद लेने के मामलों को District Magistrate को ट्रांसफार्मर करने पर लगाई रोक

Latest News : उप राष्ट्रपति के विचार न्यायपालिका पर अभूतपूर्व हमला: कांग्रेस

International News : कराची से नहीं गया था हीथ्रो हवाई अड्डे पर पाया गया यूरेनियम युक्त कार्गो : पाकिस्तान

News uploaded from Noida

Exit mobile version