Wednesday, 24 April 2024

International News : श्री श्री रविशंकर को अमेरिकी में ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया

International News : वाशिंगटन। भारतीय आध्यात्मिक नेता एवं वैश्विक स्तर पर मानवता की वकालत करने वाले श्री श्री रविशंकर को…

International News :  श्री श्री रविशंकर को अमेरिकी में ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया

International News : वाशिंगटन। भारतीय आध्यात्मिक नेता एवं वैश्विक स्तर पर मानवता की वकालत करने वाले श्री श्री रविशंकर को अमेरिकी शहर मेम्फिस में राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय द्वारा प्रतिष्ठित ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

International News :

रविशंकर (66) को उनके अनुयायी श्री श्री और गुरुदेव जैसे सम्मानसूचक शब्दों से संबोधित करते हैं। श्री श्री रविशंकर स्वयंसेवी गैर-सरकारी संगठन ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक हैं। यह संगठन श्वास तकनीक पर आधारित कई तनाव-निवारण और आत्म-विकास कार्यक्रम, ध्यान एवं योग का प्रशिक्षण देता है। श्री श्री अपने ‘आई स्टैंड फॉर पीस’ दौरे के तहत सोमवार को मेम्फिस पहुंचे।

shraddha murder case आफताब पूनावाला की नार्को जांच की प्रक्रिया शुरू

राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय में बोर्ड की निदेशक शैला करकेरा ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय की ओर से हमें श्री श्री रविशंकर को ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ पुरस्कार प्रदान करने का सौभाग्य मिला है। पुरस्कार प्रदान करने के समय करकेरा के साथ राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय में बोर्ड के अध्यक्ष हर्ब हिलियर्ड भी शामिल थे।

Related Post