International Nurses Day- नर्स जिन्हे हम प्रायः सिस्टर कहकर बुलाते है। एक मरीज के लिए नर्स किसी वरदान से कम नहीं है। मां-बाप की तरह कभी डांट कर और कभी प्यार से हर वक्त मरीज की सेवा के लिए तत्पर रहने वाली नर्सेज के कंधे पर एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। मरीजों को वक्त पर दवा देना, ड्रिप लगाना और कई अन्य तरह की सेवाएं देना नर्स का काम होता है। डॉक्टर तो मरीजों का इलाज करते हैं, लेकिन उन्हें पूरी तरह से ठीक कर के घर बेचने में नर्स का बहुत ही अहम किरदार होता है।
आज अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस (International Nurses Day) है। प्रतिवर्ष 12 मई को पूरे विश्व में नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। नर्सों के योगदान तथा समाज में उनके योगदान के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए यह खास दिन सेलिब्रेट किया जाता है।
क्या है नर्स अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस का इतिहास व महत्व –
अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस (International Nurses Day) मनाने की शुरुआत साल 1974 में हुई थी। विश्व में नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस को विश्व नर्सेज डे के रूप में मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटेंगल (Florence nightingale) दुनिया की जानी मानी नर्स होने के साथ-साथ एक समाज सुधारक भी थे। क्रीमियन युद्ध के दौरान बिना रात दिन की परवाह किए इन्होंने घायल सैनिकों की देखभाल की। इस घटना के बाद इन्हें ‘द लेडी विद द लैंप’ की उपाधि दी गई। इनके इस त्याग और समर्पण को देखते हुए इनके जन्मदिन को विश्व नर्स दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
विश्व को नर्सिंग का महत्व समझाने एवं दिन रात लोगों की सेवा करने वाली नर्सेज को सम्मानित करने के लिए प्रतिवर्ष 22 मई का दिन इंटरनेशनल नर्सेज दिवस के रूप में मनाया जाता है।
नर्स दिवस 2022 की थीम –
इंटरनेशनल नर्सेज डे 2022 के लिए इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज द्वारा जो तीन निर्धारित की गई है वह है ‘Nurses- A voice to lead invest in nursing and respect rights to secure global health’ जिसका तात्पर्य है- नर्सेज – नेतृत्व के लिए एक आवाज। नर्सिंग में निवेश करें और वैश्विक स्वास्थ्य की रक्षा के अधिकारों का सम्मान करें।’
Azam Khan- मायावती ने किया आजम खान का समर्थन, योगी सरकार पर उठाए सवाल
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश –
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्सेज का क्या योगदान है, इसका उल्लेख करते हुए ट्वीट किया है कि -‘ हमारे धरती को स्वस्थ रखने में नर्सों की अहम भूमिका होती है। उनका समर्पण और करुणा अनुकरणीय है। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी सभी नर्सिंग स्टाफ को उनके असाधारण काम के लिए हमारी प्रशंसा को दोहराने का दिन है”।