Site icon चेतना मंच

कंधार विमान अपहरण कांड का मास्टरमाइंड मुल्ला उमर का बेटा बना अफगानिस्तान का रक्षामंत्री

तालिबान की नई सरकार बड़े आंतकियों से सजती दिखाई पड़ रही है। 37 करोड़ के इनामी सिराजुद्दीन हक्कानी के गृहमंत्री बनने बाद अब कधांर विमान अपहरण कांड के मास्टर माइंड रहे तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब को देश का रक्षामंत्री बना दिया गया है। जिसे खतरनाक आतंकियों की श्रेणी में शुमार किया जाता है।

बतादें कि मुल्ला बेहद उमर खतरनाक आतंकी था। जिसने 24 दिसम्बर 1999 को इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी-814 के अपहरण की पूरी साजिश रची थी।इस विमान में कुल 176 यात्री सवार थे। नेपाल की राजधानी काठमांडू से उड़े इस विमान को आतंकी बीच रास्ते अपहरण कर कंधार ले गए थे। उस समय भी वहां तालिबानी शासन था। अपहरणकर्ता ने विमान व यात्रियों को छोड़ने के बदले भारत की जेलों में बंद खतरनाक आतंकवादियों जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर,अल उमर मुजाहिदीन का नेता मुश्ताक अहमद जरगर और अलकायदा नेता अहमद उमर सईद शेख की रिहाई की मांग की थी।7 दिनों तक विमान व उसके सारे यात्री आतंकियो के कब्जे में रहे। आखिरकार लोगों की जान बचाने के लिए भारत सरकार झुक गई और तीनों खतरनाक आतंकियों को कंधार ले जाकर छोड़ना पड़ा।

Exit mobile version