Thursday, 2 May 2024

खान सर ने कही बड़ी बात “सूरज समुद्र को नहीं सुखा सकता”

यह बात हम नहीं कह रहे हैं यह बात कही है खान सर ने। यह वही खान सर हैं जो…

खान सर ने कही बड़ी बात “सूरज समुद्र को नहीं सुखा सकता”

यह बात हम नहीं कह रहे हैं यह बात कही है खान सर ने। यह वही खान सर हैं जो बिहार की राजधानी पटना में रहते हैं। Khan Sir दुनिया का सबसे बड़ा एजुकेशनल चैनल चलाते हैं। खान सर  के चैनल के 21 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं।

सूरज व समुद्र की तुलना

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खान सर ने बहुत बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि “सूरज चाहे कितना भी तेज चमक ले किन्तु समुद्र को नहीं सुखा सकता” दरअसल इस इंटरव्यू में पटना वाले खान सर अपने संघर्ष की कहानी सुना रहे थे। उन्होंने बताया कि उनका यह सपना है कि भारत के गरीब से गरीब व्यक्ति का बच्चा अच्छी शिक्षा ले सके। खान सर ने आगे कहा कि देश के हर गरीब बच्चे को यूपीएससी की परीक्षा के लिए कोचिंग देने के मकसद से उन्होंने यूपीएससी की कोचिंग की। उस फीस को साढ़े सात हजार रूपए महीना कर दिया जो दूसरे कोचिंग सेंटरों में फीस ढाई लाख रूपए महीना ली जाती है। उनके द्वारा कोचिंग की फीस बेहद सस्ती कर देने से कोचिंग सेंटरों के मालिक उनके दुश्मन हो गए थे। खान सर ने आगे बताया कि दुश्मनी के कारण उनके कोचिंग सेंटर पर हमला कर दिया गया। Khan sir के कोचिंग सेंटर पर बम फेंके गए। कोई भी बम फटा नहीं और उनका कोचिंग सेंटर आज भी सुरक्षित है। खान सर ने जोर देकर कहा कि उनका साफ मत है कि “सूरज चाहे कितना भी तेज चमक ले सूरज कभी समुद्र को नहीं सुखा सकता” है। खान सर की इस टिप्पणी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। है। खान सर ने यही बात प्रसिद्ध हास्य कलाकार कपिल शर्मा के टीवी शो “द कपिल शर्मा शो” में भी कही थी।

कौन है Khan Sir ? बिहार नहीं इस राज्य में हुआ जन्म 

आपको खान सर  के विषय में नहीं पता है तो हम विस्तार से बता देते हैं। दरअसल खान सर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं। खान सर यूपी के गोरखपुर में एक सैनिक परिवार में जन्मे हैं। खान सर के असली नाम को लेकर भी मतभेद रहा है। कोई उनका असली नाम फैजल खान तो कोई अमित सिंह बताता है। हालांकि, उनका असली नाम फैजल खान है। 1993 में गोरखपुर में जन्मे खान सर के पिता नौसेना में अधिकारी थे। बड़े भाई भी सेना में थे और वे खुद भी वहीं जाना चाहते थे, लेकिन जा नहीं सके। बचपन से ही खान सर की अध्ययन में रुचि रही है और उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमएससी तक की पढ़ाई की है। पटना के रहने वाले खान सर यूट्यूब पर सबसे चर्चित शिक्षक हैं। उनकी वीडियो को लाखों लोग देखते हैं और शेयर करते हैं। अपने देसी और सहज अंदाज में पढ़ाने के चलते देश भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

यूट्यूब चैनल पर करीब 21 मिलियन फोलोवर्स

Khan Sir की सफलता के पीछे उनका सरल स्वभाव और उनकी कड़ी मेहनत है। पटना आने पर सबसे पहले उन्होंने कोचिंग इंस्टीट्यूट खोला था, जो नहीं चल सका। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और यूट्यूब पर खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan Gs Research Centre) नाम से एक चैनल खोल लिया। कोरोना काल में भारत के लोगों ने सबसे ज्यादा इंटरनेट का उपयोग किया था और उस दौरान उन्होंने खान सर की अलग अंदाज वाली वीडियो देखी। इसके बाद खान सर हिट होते चले गए। बता दें कि यूट्यूब चैनल पर खान सर के करीब 21 मिलियन फोलोवर्स हैं। वे बड़ी ही सरलता और गहन रूचि के साथ करेंट अफेयर्स और जीएस के टॉपिक्स पढ़ाते और समझाते हैं जिसे लोग खूब पसंद कर रहे।

Bihar Education: बोझ बन चुकी शिक्षा व्यवस्था को ठीक कर रहे के के पाठक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post