Tuesday, 23 April 2024

Linda Yacarino : कौन हैं लिंडा याकारिनो, जो बनने जा रही हैं ट्विटर की नई बॉस

  Linda Yacarino :  एलन मस्क ने जल्द ही ट्विटर के सीईओ पद छोड़ने की बात कही है। एलन मस्क…

Linda Yacarino : कौन हैं लिंडा याकारिनो, जो बनने जा रही हैं ट्विटर की नई बॉस

 

Linda Yacarino :  एलन मस्क ने जल्द ही ट्विटर के सीईओ पद छोड़ने की बात कही है। एलन मस्क ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि ट्विटर का नया सीईओ मिल चुका है और वह 6 सप्ताह में काम शुरू कर देंगी। एलन मस्क ने ट्विटर की कमान एक महिला के हाथों में सौंपने की बात कही है। हालांकि एलन मस्क ने किसी भी नाम पर की चर्चा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि सीईओ की रेस में सबसे आगे एनबीसी यूनिवर्सल की प्रमुख लिंडा याकारिनो हैं।

Linda Yacarino :

 

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने आज एक बड़ा एलान किया है। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि वे जल्द ही ट्विटर के सीईओ पद छोड़ने वाले हैं और इसके साथ ही उन्होंने नई सीईओ भी ढूंढ ली है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार एनबीसी यूनिवर्सल एडवरटाइजिंग प्रमुख लिंडा याकारिनो को ट्विटर के सीईओ का पद सौंपा जा सकता है। मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि वे इस बात से काफी खुश हैं कि उन्होंने नए सीईओ का चयन कर लिया है। मस्क के अनुसार नई सीईओ 6 हफ्तों के अंदर ही अपना काम संभाल लेगी। इसी के साथ ट्वीटर में मस्क की भूमिका कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ की होगी।

कौन हैं लिंडा याकारिनो
लिंडा याकारिनो साल 2011 से एनबीसी यूनिर्वसल के साथ जुड़ी हुई हैं। वह कंपनी की अध्यक्ष, ग्लोबल एड और साझेदारी के रूप में काम करती हैं। एनबीसी यूनिर्वसल में लिंडा याकारिनो टॉप एडवरटाइजिंग सेल एग्जीक्यूटिव हैं। इससे पहले लिंडा मनोरंजन और डिजिटल एड डिपॉर्टमेंट में भी काम किया था। वहीं टर्नर में भी लिंडा ने 19 साल तक काम किया है, जो कार्यकारी उपाध्यक्ष, सीईओ, विज्ञापन हेड और अधिग्रहण हेड के रूप में काम कर रही थीं। उन्होने पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। यहां उन्होंने लिबरल आर्ट और टेली कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है।

Linda Yacarino: Who is Linda Yacarino, who is going to become the new boss of Twitter
Linda Yacarino: Who is Linda Yacarino, who is going to become the new boss of Twitter

डिजिटल विज्ञापन में महारत रखती हैं लिंडा
लिंडा के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वे साल 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल कंपनी के साथ काम कर रही हैं। कंपनी में उनकी वर्तमान भूमिका वैश्विक विज्ञापन और साझेदारी विभाग की अध्यक्ष बताई गई है। इससे पहले, उन्होंने कंपनी के केबल एंटरटेनमेंट और डिजिटल विज्ञापन बिक्री विभाग में भी कार्य किया था। इससे पहले लिंडा याकारिनो ने टर्नर कंपनी में 19 वर्षों तक काम किया था। यहां भी उन्होंने विज्ञापन बिक्री, विपणन और अधिग्रहण विभाग में कार्यकारी उपाध्यक्ष यानी सीओओ विज्ञापन के रूप में काम किया था।

पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई
लिंडा पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा रही हैं, जिन्होंने उदार कला यानी Liberal Arts और दूरसंचार में पढ़ाई की है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, याकारिनो विज्ञापन की प्रभावशीलता को मापने के लिए बेहतर तरीके खोजने की समर्थक रही है।

दोस्तों से जताई थी ट्विटर का सीईओ बनने की इच्छा
एक बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार याकारिनो ने पिछले दिनों अपने दोस्तों से कहा था कि वह ट्विटर की सीईओ बनना चाहती है, जिसे अब मस्क जल्द ही पूरा कर सकते हैं। मस्क की समर्थक रही लिंडा ने कहा कि मस्क को अपनी कंपनी को बेहतर करने के लिए उन्हें समय देने की जरूरत है।

अक्टूबर में मस्क ने खरीदी थी कंपनी
एलन मस्क ने अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया था, जिसके बाद अग्रेसिव तरीके से उन्होंने कई बदलाव किए. ट्विटर के कर्मचारियों को निकालने से लेकर एलन मस्क ने ब्लू बैज टिक के लिए पैसे लेने आदि बदलाव किया है। उन्होंने एक सर्वे के बाद वादा किया था कि वे जल्द ही ट्विटर प्रमुख का पद छोड़ देंगे।

IPL-2023 : MI और GT में आज होगी भिड़ंत, सूर्या और शर्मा पर होंगी नजरें

Related Post