फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर व्यक्ति ने फेंका अण्डा
Anzar Hashmi
पेरिस: फ्रांस (FRANCE) के राष्ट्रपति (PRESIDENT) इमैनुएल मैक्रों पर सोमवार को एक प्रदर्शनकारी ने अंडा फेंककर हमला किया जिससे आसपास में हाहाकार मच गया। मैक्रों उस समय ल्योन के दौरा कर रहे थे। वे यहां फ्रांसीसी गैस्ट्रोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए पहुंचे थे। उसी समय एक व्यक्ति ने ‘विवे ला रिवोल्यूशन’ का नारा लगाते हुए मैक्रों पर अंडा फेंक दिया जो उनके बाएं कंधे पर लग गया। विवे ला रिवोल्यूशन का मतलब क्रांति (REVOLUTION) जिंदाबाद होता है। यह नारा फ्रांसीसी क्रांति (1789-1799) को लेकर अकसर इस्तेमाल किया जाता है।
ये घटना पूरी होने के बाद मैक्रों ने बताया कि अगर उसको बताना है तो वो यहाँ पर आ सकता है लेकिन कुछ समय बाद राष्ट्रपति ने सुरक्षाकर्मियों (SECURITY GUARD) से उसको वहाँ ले जाने को कहा। इस घटना के दौरान मैक्रों अपने समर्थकों से मैक्रों इंटरनेशनल केटरिंग एंड हॉस्पिटैलिटी फेयर वाले कार्यक्रम में बातचीत कर रहे थे। राष्ट्रपति के प्रवक्ता द्वारा इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया गया है।
राष्ट्रपति मैक्रों पर पहले भी हो चुका है हमला
इससे पहले भी मैक्रों के साथ इस तरह की घटना हो चुकी है। जून 8 को एक व्यक्ति ने मैक्रों (MACRON) को थप्पड़ मार दिया था। इस घटना के दौरान वहाँ पर बैरिकेड भी लगा थाा तब ही भीड़ से निकलकर व्यक्ति ने उनको थप्पड़ मार दिया। वहाँ पर मौजूद सिक्योरिटी एजेंट्स ने उसको तुरंत पकड़ लिया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।