Friday, 19 April 2024

National Donut Day – नेशनल डोनट डे के पीछे है दिल को छू लेने वाला इतिहास

National Donut Day – आज राष्ट्रीय डोनट दिवस है। प्रतिवर्ष जून माह के पहले शुक्रवार को साल्वेशन आर्मी लस्सी के…

National Donut Day – नेशनल डोनट डे के पीछे है दिल को छू लेने वाला इतिहास

National Donut Day – आज राष्ट्रीय डोनट दिवस है। प्रतिवर्ष जून माह के पहले शुक्रवार को साल्वेशन आर्मी लस्सी के सम्मान में राष्ट्रीय डोनट दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। आइए जानते हैं कौन है ‘साल्वेशन आर्मी लस्सी’ और क्या है ‘नेशनल डोनट डे’ का इतिहास –

नेशनल डोनट डे (National Donut Day) का इतिहास –

साल 1917 में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान पहली बार साल्वेशन आर्मी महिलाओं द्वारा साल्वेशन आर्मी डोनट सर्व किया गया। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान साल्वेशन आर्मी को डोनट प्रदान करने वाली महिलाओं को ही साल्वेशन आर्मी लस्सी के रूप में जाना जाता है। युद्ध के दौरान सैनिकों को घर का दिया हुआ खाना उनके मनोबल को बढ़ाने में काम आया।

साल्वेशन आर्मी लस्सी को ही सम्मानित करने के लिए प्रति वर्ष जून महीने के पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय डोनट दिवस के रूप में मनाया जाता है।

नेशनल डोनट डे के मौके पर मुफ्त में डोनट खाने का मौका –

कई ऐसे डोनट स्टोर मौजूद है, जो नेशनल डोनट डे (National Donut Day) के मौके पर अपने ग्राहकों को मुफ्त में डोनट देते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे स्टोर्स के बारे में –

डंकिन (Dunkin)-

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले प्रसिद्ध डोनट स्टोर डंकिन (Dunkin) से ग्राहक किसी भी पेय की खरीद के साथ अपनी पसंद के मुफ्त क्लासिक डोनट का आनंद ले सकते हैं। यह ऑफर एक सीमित समय तक के लिए है।

क्रिस्पी क्रीम (Krespy Kreme)-

प्रसिद्ध डोनट स्टोर क्रिस्पी क्रीम में भी नेशनल डोनट डे के मौके पर फ्री डोनट का ऑफर आया है। साथ ही स्टोर पर एक दर्जन डोनट के साथ एक दर्जन मुफ्त का ऑफर भी मिल रहा है।

इसके अलावा द डैपर डोनट(The Dapper Doughnut), डक डोनट्स (Duck Donuts), हनी ड्यू डोनट्स (Honey Dew Donuts), शिपले डोनट्स (Shipley Do-Nuts) जैसे कई बड़ी डोनट्स स्टोर पर भी नेशनल डोनट डे के मौके पर लुभावने ऑफर मौजूद है।

World Milk Day- कभी दूध की कमी वाला देश, आज है दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक

Related Post