Site icon चेतना मंच

Oscar Award : ऑस्कर में भारत का नाम रौशन करने वाली कौन हैं गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्वेस ?

Oscar Award: Who are Guneet Monga and Kartiki Gonsalves to make India proud at the Oscars?

Oscar Award: Who are Guneet Monga and Kartiki Gonsalves to make India proud at the Oscars?

Who are Guneet Monga And Kartiki Gonsalves : 

Oscar Award : ऑस्कर पुरस्कार किसी भी देश के फ़िल्मकारों और दर्शको के लिए सपने के सच होने जैसा है, भारत के लिये ऑस्कर के दरवाजे बहुत ही कम बार खुले हैं लेकिन इस साल इसकी चमक भारत के लिए भी शानदार रही है. भारत के लिए यह चमक ले कर आई गुनीत मोंगा और कार्तिका गोंजाल्विस . इन दोनों ने ही भारत के लिए ऑस्कर में एक नया इतिहास रच डाल और महिलाओं की शक्ति को पूरी दुनिया के सामने बेहतरीन रुप में दिखाया है.

Oscar Award :

 

जहां नाटू -नाटू का जादू अभी बना हुआ था वहीं भारत को दोहरी खुशी मिली जब एलिफेंट व्हिस्पर्स ने बेस्ट शॉट डॉक्यूमेंट्री फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अपने नाम कर लिया .  इस फिल्म के निर्देशन और प्रोडकशन की कमान रही इन दो कमाल की प्रतिभाओं के हाथों में. एलिफेंट व्हिस्पर्स (The Elephant Whispers) का निर्देशन किया है कार्तिकी गोंजाल्विस ने है और प्रोड्यूस किया गुनीत मोंगा ने. इन दोनों महिलाओं के गजब के साथ ने एक लाजवाब कृति को जन्म दिया। .

कौन हैं गुनीत मोंगा  
द एलिफेंट व्हिस्परर्स से पहले गुनीत मोंगा कई बेहतरीन प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी हैं . उनकी फिल्मों को वैश्विक पहचान भी मिली है।  गुनीत मोंगा के अब तक के कामों में उनकी कुछ फिल्मों की बात करें तो दासवेदनियां, गैंग्स ऑफ वासेपुर, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, द लंचबॉक्स, शाहिद, मिकी वायरस, हरामखोर और मानसून शूटआउट जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित कई फिल्मों को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में भी स्थान मिला है. वहीं लंचबाक्स को बाफ्टा के लिए नामांकन भी मिला और अब उन्होंने अपनी फिल्म के लिए ऑस्कर जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया हैं .

Oscar Award : नायडू समेत कई हस्तियों ने दी ‘आरआरआर’ टीम को बधाई

 

कार्तिकी गोंजाल्विस – नेचर को जोड़ा सिनेमा से 
ऑस्कर की इस जीत में दूसरा नाम कार्तिक के गोंजाल्विस का है. द एलिफेंट व्हिस्पर्स (The Elephant Whispers) का निर्देशन करने वाली कार्तिकी गोंसाल्विस एक फोटोग्राफर और फिल्म निर्माता के रूप में सोनी इमेजिंग एंबेसडर के रूप में भारत में चुनी गई पहली महिलाओं में से एक हैं.

इनके काम में नेचर का अलग रंग दिखाई देता है , अपने काम में उन्होंने पर्यावरण, प्रकृति और वन्य जीवन की विविधता दिखाने और उनके संरक्षण को लेकर कई काम किए हैं. उनके इसी काम और अनुभव का असर द एलीफेंट व्हिस्पर्स (The Elephant Whispers) में देखने को मिला जहां उन्होंने पर्यावरण, प्रकृति और वन्य जीवन की विविधता को गहराई से दिखाने का प्रयास किया है।

यह ऑस्कर पुरस्कार इन दोनों महिलाओं की प्रतिभा और मेहनत का नतीजा है, जो लंबे समय तक भारतीय सिनेमा के फलक पर उदाहरण बनकर चमकता रहेगा

Oscar 2023 : यहां देखिए पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची

Exit mobile version