Site icon चेतना मंच

किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी, किसानों के खाते में आए 2000 रुपये

PM Kisan Yojana 15th Installment

PM Kisan Yojana 15th Installment

PM Kisan Yojana 15th Installment : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (बुधवार), 15 नवंबर को सुबह 11:30 बजे किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी कर दी है। देश के 8 करोड़ किसानों के खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के जरिए 2000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर 4 महीने में 2000 रुपये देती है।

भारतीय आदिवासी और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुण्डा की जयंती पर दिया किसानों को तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड गए और वहां बिरसा मुंडा की जन्मभूमि खूंटी जिले में उनकी जन्मभूमि पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने आज, किसान योजना की 15वीं किस्त भी जारी कर दी है।

कैसे पता करें आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं

इस योजना से जुड़े सभी किसानों को 15वीं किस्त जारी होने का मैसेज आ गया है। अगर आपको अपने मोबाइल नंबर पर अब तक ऐसा कोई मैसेज नहीं मिला है, तो आप अपने बैंक के मिस्ड कॉल नंबर पर मिस्ड कॉल करके अपना बैलेंस चेक करके किस्त के बारे में जान सकते हैं। किस्त का पता करने के लिए आप सीधा अपने बैंक भी जा सकते हैं। बैंक में जाने के बाद आपको अपनी पासबुक प्रिंट करानी है, जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के पैसे आपके खाते में आए हैं या नहीं। अगर आपके पास एटीएम है, तो आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन से मिनी स्टेटमेंट भी निकलवा सकते हैं।

योजना के आधिकारिक पोर्टल पर मिलेगी सारी जानकारी 

सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। अब यहां पर दिए गए बेनिफिशियरी स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करें।
जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपको अपनी जानकारी भरनी होगी, जैसे आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भर कर आखिर में गेट स्टेटस के बटन पर क्लिक करें।
जिसके बाद, आपको लेटेस्ट अमाउंट के सबमिट होने की डिटेल्स स्क्रीन पर दिख जाएगी।

अगर आपको फिर भी, इससे जुड़ी कोई समस्या आ रही है, तो पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं।

क्या है किसान सम्मान निधि योजना: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान), केंद्र सरकार की एक स्कीम है। 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य छोटे किसानों को आर्थिक सहायता देना है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000/- रुपये दिए जाते हैं, जो कि हर 4 महीने में 3 समान किस्तों में दिए जाते हैं। यानी केंद्र सरकार हर 4 महीने में किसानों के खाते में 2000 रुपए ट्रांसफर करती है। बता दें कि इस स्कीम के तहत पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2022-23 में पात्र देश के लाभार्थी किसानों को कुल 58,201.85 करोड़ की राशि वितरित की गई थी। इतना ही नहीं, देश भर में अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2.61 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम दी जा चुकी है।

जम्मू के जिला डोडा में गहरी खाई में गिरी बस; 36 लोगों की मौके पर मौत

Exit mobile version