Site icon चेतना मंच

पीएम मोदी पहुंचे शिर्डी साई की शरण में, महाराष्ट्र को दिये 7500 करोड़

PM Modi In Shirdi

PM Modi In Shirdi

PM Modi In Shirdi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अक्टूबर को महाराष्ट्र के दौरे पर पहुचें जहा उन्होनें शिर्डी के साई मंदिर मे पूजा की ।  मंदिर परिसर में उनके साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के अलावा सूबे के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नविस भी मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद अहमदनगर जिलें मे एक जनसभा को संबोधित किया।  अहमदनगर जिले में स्थित निलवंडे बांध का ‘जल पूजन’ किया और बांध के बाएं किनारे के नहर नेटवर्क का उद्घाटन किया।

750 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास :

प्रधानमंत्री मोदी 7500 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं, गोवा में शाम 6.30 बजे 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन भी किया । पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करतें हुए कहा की 2014 से पहले भी आप बड़े-बड़े आंकड़े सुनते थे, लेकिन वे होते थे इतने लाख करोड का घपला, इतने लाख करोड़ का भ्रष्टाचार। आज ये पैसे विकास और योजनाओं  के लिए खर्च हो रहे हैं। देश विकास की ओर बढ़ रहा है ।

किसानों के लियें नई योजना:

पांच साल के लंबे अंतराल के बाद महाराष्ट्र पहुंचे नरेंद्र मोदी जी ने किसानो के लियें विशेष योजनाओं का ऐलान किया। उन्होने कहा ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की शुरुआत करेंगे। इसके तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे महाराष्ट्र के 86 लाख से अधिक किसानों को हर साल 6000 रुपये की अतिरिक्त मदद दी जाएगी। इसके अलावा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान कार्ड का वितरण भी पीएम लाभार्थियों के बीच करेंगे।

गोवा में राष्ट्र मंडल खेलों का उद्घाटन:

महाराष्ट्र के बाद नरेंद्र मोदी ने  गोआ का दौर भी किया जहां पहली बार आयोजित किये जा रहें  37 वे राष्ट्र मंडल खेलों का उद्घाटन भी करेंगे। यहां मडगांव मे स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मे होने वाले राष्ट्रमंडल खेलो मे हिस्सा ले रहे एथलीट्स को भी पीएम संबोधित करेंगे। यह पहला मौका है जब गोवा में राष्ट्रमंडल खेल हो रहे हैं। गोवा मे होने वाले इस राष्ट्र मंडल खेलों मे देश के 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स हिस्सा लेंगे। 43 से ज्यादा खेलों में प्रतिद्वंदिता होनी है।

PM मोदी करेंगे बाबरी मस्जिद का शिलान्यास, मुसलिम समाज ने रखी बड़ी माँग

Exit mobile version