Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
lang="en-US"> पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता, सितंबर 9 को वर्चुअल मध्यम से होगी बैठक - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
Site icon चेतना मंच

पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता, सितंबर 9 को वर्चुअल मध्यम से होगी बैठक

नई दिल्ली:मंत्रालय ने जानकारी दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल फॉर्मेट में गुरुवार यानी सितंबर 9को को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्रालय ने आगे बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा भी बैठक में पूर्ण रूप से शामिल होंगे जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। शिखर सम्मेलन 2021 में ‘ब्रिक्स@15: अंतर-ब्रिक्स निरंतरता, एकजुटता और सहमति ‘ के लिए सहयोग विषय चुना गया है जिसको लेकर सभी ब्रिक्स सम्मेलन वाले देश बारी बारी अपनी राय रखेंगे। ये दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे 2016 में भी गोवा शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किया थी जिसमें उन्होंने काफी विस्तार से अपनी राय रखी थी। इस बार की बात करें तो भारत ऐसे समय में अध्यक्षता संभाल रहा है जब ब्रिक्स का 15वां स्थापना वर्ष मनाया जा रहा है।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक इस बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, न्यू डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष मैक्रोज ट्रॉयजो, ब्रिक्स व्यापार परिषद के अस्थायी अध्यक्ष, ओंकार कंवर और ब्रिक्स विमेन्स बिजनेस एलायंस की अस्थायी अध्यक्ष डॉ. संगीता रेड्डी को शामिल होना है जिसके लिए उनको अलग तरह से तैयारी करनी होगी। पिछला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन रूस द्वारा आयोजित हुआ जिसमें कोरो ना को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल बैठक हुई थी और बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा हुई थी। ये शिखर सम्मेलन नवंबर के महीने में किया गया था और यह पहली दफा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग गलवान घाटी घटना के बाद एक प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version