देश के सभी मंत्रालयों के शीर्ष नौकरशाहों के साथ प्रधानमंत्री कल करेंगे बैठक
चेतना मंच
कोरोना संकट के चल ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए लगातार कोशिश कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितम्बर को देश के सभी मंत्रालयों के शीर्ष नौकरशाहों यानि सचिवों के साथ मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वे उनके कामकाज की समीक्षा करेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय से बैठक का आधिकारिक एजेंडा अभी जारी नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते लोगों के जीवन व अर्थव्यवस्था पड़े असर को कम करने के लिए प्रधानमंत्री लगातार जिम्मेदार लोगों व संस्थाओं के साथ बैठक कर उनसे सलाह-मशविरा कर रहे हैं। जहां जरूरी है,दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में तीन दिन पहले 14 सितम्बर को उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अपने समूचे मंत्रिपरिषद के साथ चिंतन शिविर लगाया था। इसके बाद देश के शीर्ष नौकरशाहों के साथ होने जा रही उनकी इस बैठक को बेहद खास माना जा रहा है। इसमें वे सभी मंत्रालयों के बीच समन्वय बनाने के साथ ही अर्थव्यवस्था को बेहतरी देने वाले कार्यक्रमों को और तेज करने पर जोर दे सकते हैं। 18 सितम्बर की शाम होने जा रही इस बैठक का एजेंडा आज शामह तक जारी किया जा सकता है। वैसे भी कोविंड महामारी से देश की अर्थव्यवस्था पर पड़े विपरीत असर को कम करने के लिए प्रधानमंत्री लगातार प्रयासरत हैं और नए उपायों को आजमाने को प्राथमिकता दे रहे हैं। हाल ही अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा चुके हैँ।