World Television Day

World Television Day- टेलीविजन को रेडियो का ही एक विकसित रूप माना जाता है। ये एक ऐसा जनसंचार का माध्यम है जो राजनीति, खबर और शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों के बारे में हमें सूचना प्रदान करता है। टेलीविजन का हम सभी के जीवन में बहुत अधिक महत्व है। यही कारण है कि हर साल 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन दुनियाभर में टेलीविजन के दैनिक मूल्यों को उजागर किया जाता है। इस दिन लोगों को टेलीविजन का महत्व बताया जाता है जो कि संचार एवं वैश्वीकरण में एक अहम भूमिका निभाता है। आज टेलीविजन दिवस के अवसर पर आइये जानते हैं कि टेलीविजन दिवस क्यों मनाया जाता है।

टेलीविजन दिवस का इतिहास :

पहली बार विश्व टेलीविजन मंच 21 नवंबर 1996 में हुआ था। इसी दिन को बाद में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में माना जाने लगा। इन दिन लोगों को टेलीविजन की संचार एवं वैश्वीकरण में भूमिका को लेकर जागरूक किया जाता है। इन दिन वैश्विक एवं स्थानीय दोनों स्तरों पर बैठकों का आयोजन किया जाता है। इस दिन को बढ़ावा देने के लिए लेखक, पत्रकार एवं ब्लॉगर सब साथ आते हैं और इसके महत्व के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करते हैं।

टेलीविजन दिवस क्यों मनाया जाता है?

टेलीविजन दिवस को इसलिए मनाया जाता है ताकि इसके महत्व के बारे में लोगों को बताया जा सके एवं लोगों के जीवन में इसकी अहमियत को बताया जा सके। टेलीविजन संचार एवं सूचना का एक ऐसा साधन है जहां हमें खबर, मनोरंजन खेल का पूरा हाल देखने को मिलता है। टेलीविजन है तो हमें इतिहास से लेकर देश दुनिया की तमाम जानकारी घर बैठे प्राप्त हो जाती है। यही कारण है कि लोगों को टेलीविजन की महत्त्वता को बताने के लिए हर साल 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस (World Television Day) मनाया जाता है।

World Television Day 2023 Theme :

पिछले कई सालों से प्रतिवर्ष ‘वर्ल्ड टेलीविजन डे’ के मौके पर टेलीविजन से जुड़े अलग-अलग विषयों पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें ये दिखाने का प्रयास किया गया है कि टेलीविजन ने किस तरह से समय-समय पर समाज में बदलाव किया है। ‘ वर्ल्ड टेलीविजन डे’ के मौके पर प्रतिवर्ष एक थीम निर्धारित की जाती है, साल 2023 के लिए जो थीम निर्धारित की गई है वो है ‘एक्सेसिबिलिटी ‘।

इस थीम के साथ मनाया जा रहा World COPD Day, एक्सपर्ट से जानें बढ़ते प्रदूषण में सीओपीडी से बचाव का तरीका