Site icon चेतना मंच

Russia Ukraine War: रूस की सेना में बढ़ता असंतोष कर रहा है पुतिन की मुश्किलों में इजाफा

Russia Ukraine War

Russia Ukraine War

Russia Ukraine War:  बीते लगभग डेढ़ साल से रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) जारी है। इस युद्ध का अंत कब होगा, कहना मुश्किल है, फिलहाल तो इसका अंत होता नजर नहीं आता? रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (VolodymyrZelenskyy) में से कोई हार मानने को तैयार नहीं है।

रूसी सेना लगातार यूक्रेन के शहरों पर हमले करती रही है, यूक्रेन भी मौका मिलने पर आक्रमण करता रहता है। इस युद्ध में जान और माल दोनों का काफी नुकसान हो चुका है। अब एक ऐसी खबर आ रही हैं, जिससे कि रूस और पुतिन की चिंता बढ़ गई है। लंबे चलते युद्ध के कारण इसके लिए तैयार न होने से रूस की सेना (Russian Army) में असंतोष पनपने लगा है, जिससे सेना पर पुतिन की पकड़ ढीली हुई है।

नहीं दिख रहा फिलहाल रूस-यूक्रेन युद्ध का अंत

रूस-यूक्रेन युद्ध जब शुरू हुआ था, तो किसी को भी इतना लंबा युद्ध चलने की संभावना नहीं थी। अब इस लंबे चल रहे युद्ध के लिए तैयार न होने की वजह से रूस की सेना में असंतोष उत्पन्न हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंटरसेप्ट की गई बातचीत में ‘एक रूसी सैनिक बता रहा है कि उसकी ब्रिगेड के एक सैनिक ने हताशा में अपने ही साथियों पर गोलीबारी कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करने वाला वो रूसी सैनिक मारा गया।’

हालांकि इस बात की जानकारी नहीं हुई है कि इस गोलीबारी में रूस के कितने सैनिकों की मौत हुई। दूसरी ओर ऐसी रिपोर्ट्स भी आ रही हैं कि रूसी सैनिक यूक्रेन में बहुत कठिन हालात में लड़ रहे हैं और इससे हताश होकर कुछ सैनिकों ने लड़ाई के मोर्चे पर जाने से इंकार भी कर दिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया था, जिसमें दिखाया गया था कि रूसी सैनिकों के लड़ाई के मोर्चे पर जाने से इंकार करने पर, उनके कमांडिंग अफसर ने उन्हें दंडित किया था।

इसके अलावा रूसी जनरल इवान पोपोव का भी एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें वो वरिष्ठ सैन्य अफसरों की आलोचना कर रहे थे। इसके कारण फिलहाल उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है। इन सभी घटनाओं से साफ है कि रूसी सेना पर पुतिन की पकड़ कमजोर हो रही है और इस युद्ध के लंबा खिंचने की संभावना बढ़ गई है।

#russiaukrainewar #vladimirputin #russia #ukraine #volodymyrzelenskyy #russianarmy

Delhi News Update: यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह को कोर्ट से राहत, दो दिन की अन्तरिम जमानत मिली

Exit mobile version