Site icon चेतना मंच

Shimla Landslide: शिमला में कुदरत के कहर के चलते शिव मंदिर ढहा, 50 लोगो के दबे होने की आशंका,9 शव निकाले गये

Shimla Landslide:

Shimla Landslide:

Shimla Landslide: हिमांचल प्रदेश मे बारिश और भूस्खलन का कहर जारी है । बारिश की वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रही है। इसकी वजह से कई सड़कें बंद हो गई हैं। इसी बारिश के चलते शिमला के समरहिल इलाके मे एक शिव मंदिर इसकी चपेट मे आ गया । सावन का सोमवार होने की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ थी जिसकी वजह से करीब 50 लोगो के मलबे दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू करके 9 शव बरामद कर लिये गयें है ।

Shimla Landslide:
यह घटना शिमला के समरहिल इलाके की है जहा यह हादसा हुआ । इस इलाके मे एक शिव मंदिर है जहा प्रतिदिन लोग भगवान शिव के दर्शन करने आते है । सावन का सोमवार होने की वजह मंदिर मे ज्यादा भीड़ थी। जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु मन्दिर मे पूजा करने पहुचें थे। तभी वहा लैंडस्लाइड हुआ और लोग मलबे मे दब गयें । बडी बात यह है कि यहा लगातार लैंडस्लाइड  जारी है । स्थानीय प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्य मे लगा हुआ है । स्थानीय लोगो का कहना है कि मलबे मे कई लोग के दबे होने की आशंका है ।

Shimla Landslide:
सुखविंदर सिंह ने ट्विट किया:

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर कहा कि शिमला से दुखद खबर सामने आई है, जहां भारी बारिश के कारण समर हिल में शिव मंदिर ढह गया। अब तक 9 शव मलबे से निकले जा चुके है जिसमे दो बच्चें भी है । फिलहाल कई अधिकारी मौके पर पहुंचे है । जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या मे लोगो के मलबे मे दबे होने की आशंका है। स्थानीय प्रशासन मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए मलबे को हटाने के लिए तत्परता से काम कर रहा है।

कुदरत का कहर जारी है:

पहाड़ी राज्यों पर कुदरत का कहर जारी है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आसमान से आफत बरस रही है। दोनों पहाड़ी राज्यों में कुदरत कहर टूटा रहा है ।भारी बारिश से अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं. दोनों राज्यों में अलर्ट जारी है ।जहां मंडी में ब्यास नदी उफान पर है।ऐसे में राज्य सरकार ने स्कूल कॉलेज बंद कर दिये है ।जहां मंडी में ब्यास नदी उफान पर है। तो पौड़ी गड़वाल में अलखनंदा की लहरें डरा रही है ।

Farmer News : बिना डिग्री के मात्र 15 दिन में बने खाद बीज के व्यापारी,कम लागत में करें लाखों की कमाई

Exit mobile version