Site icon चेतना मंच

Special Story : 27 साल बिना छुट्टी लिये गया ऑफिस, अब बनेगा करोड़पति

Special Story: Went to office without taking leave for 27 years, will now become a millionaire

Special Story: Went to office without taking leave for 27 years, will now become a millionaire

Special Story :

सैय्यद अबू साद

Special Story : अमेरिका। अपनी नौकरी के दौरान एक व्यक्ति वीकली ऑॅफ से कैजुअल, मेडिकल और पेड लीव लेने के लिए तमाम तरह के बहाने बनाता है। ऐसे लोग बहुत कम ही मिलते हैं जो इन छुट्टियों का इस्तेमाल न करें। …लेकिन अमेरिका के एक बंदे ने तो कमाल ही कर दिया। दरअसल, बर्गर किंग कंपनी में काम करने वाले एक शख्स ने अपनी 27 साल की सर्विस में एक भी छुट्टी न लेकर दुनिया को चौंका दिया। अब उन्हें अपनी इस कड़ी मेहनत का फल मिलने जा रहा है। जी हां, इंटरनेट पर इस शख्स के लिए एक अभियान चलाया गया, जिसके तहत उनके लिए 3 करोड़ से अधिक की रकम जुटाई जा रही है।

Advertising
Ads by Digiday

Special Story :

क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला अमेरिका के लास वेगस का है, जहां बर्गर किंग में काम करने वाले शख्स ने 27 वर्षों तक एक भी छुट्टी नहीं ली। ऐसे में अब इस कर्मचारी को गोफंडमी कैंपेन के तहत 4,50,000 डॉलर (3.67 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। इस क्राउडफंडिंग कैंपेन के तहत अब तक 3.27 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं, जबकि लक्ष्य 3.67 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का है। इस पूरे मामले पर 54 वर्षीय कोविन फोर्ड ने एनबीसी शो में कहा कि मेरे लिए यह किसी सपने जैसा है।

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो
उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया, जिसमें केविन दिखाई दे रहे हैं। बेटी बोलती है कि वीडियो में जो शख्स नजर आ रहा है वह मेरे पिता हैं। उन्होंने अपनी नौकरी को 27 साल दिए हैं, और हां… इस दौरान उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली। असल में, 27 साल पहले जब उन्होंने मेरी और मेरी बड़ी बहन की कस्टडी ली तो उन्होंने एक सिंगल फादर के रूप में इस नौकरी पर काम करना शुरू किया था।
इंस्टाग्राम पर वायरल क्लिप को केविन फोर्ड नामक एक इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट किया गया था, जिसमें वह गिफ्ट्स को खोलते नजर आ रहे हैं, जो उन्हें उनकी जॉब के प्रतिसमर्पण के लिए दिए गए थे। कंपनी की तरफ से उन्हें रिटायरमेंट पर उपहार के रूप में पेन, मूवी टिकट, ग्लास जैसी कुछ चीजे मिलीं थी। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स को लगा कि केविड को इससे कुछ बड़ा मिलना चाहिए। फिर उनकी बेटी ने गोफंड मी कैंपेन के जरिए क्राउडफंडिंग से पैसा एकत्र करना शुरू किया।

बेटी ने की पैसा जुटाने की शुरुआत
फंड जुटाने का यह अभियान पिछले साल कोविन फोर्ड की बेटी ने शुरू किया था। वह चाहती थीं कि कोविन टेक्सास में अपने पोते-पोतियों से मिलें। पिछले साल, उन्होंने अपने नाती-पोतों से मुलाकात भी की। इस पर कोविन ने कहा था- जब मैंने उन्हें देखा और गोद में उठाया तो वह मेरे लिए सबकुछ मिलने जैसा था। उन्होंने कहा कि यह एक सपने सच होने जैसा है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। मैं हर चीज के लिए शुक्रगुजार हूं। मैं हर दिन के लिए आभारी हूं कि रोज काम पर जा सकता हूं, और मेरी यही कोशिश रही है कि मैं एक अच्छा नागरिक बन सकूं और उसके लिए अपनी तरफ से पूरी मेहनत करूं। मुझे जो कुछ भी मिला है, उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं।

रिपोर्ट के अनुसार, अब तक केविन के लिए 3 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक का चंदा एकत्र किया जा चुका है। उन्हें यह राशि सरप्राइज के रूप में दी जानी है।

Jharkhand News: जादू-टोना करने के शक में अमानवीय बर्ताव की शिकार महिलाएं लड़ रही हैं सम्मान पाने की लड़ाई

Exit mobile version