Friday, 20 June 2025

पाकिस्तान को सपोर्ट करना पड़ा तुर्की को भारी, MakeMyTrip पर 250% बढ़ीं कैंसलेशन!

भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव ने अब अंतरराष्ट्रीय पर्यटन पर भी असर डालना शुरू कर दिया है। MakeMyTrip द्वारा जारी…

पाकिस्तान को सपोर्ट करना पड़ा तुर्की को भारी, MakeMyTrip पर 250% बढ़ीं कैंसलेशन!

भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव ने अब अंतरराष्ट्रीय पर्यटन पर भी असर डालना शुरू कर दिया है। MakeMyTrip द्वारा जारी एक अपील के बाद उत्तर प्रदेश से तुर्की और अज़रबैजान के लिए की गई 15,000 से ज्यादा ट्रैवल बुकिंग्स रद्द कर दी गई हैं। ट्रैवल एजेंसियां और एयरलाइंस ग्राहकों को पूरा रिफंड दे रही हैं।

MakeMyTrip ने यात्रियों को तुर्की और अज़रबैजान की गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी है। इसका मुख्य कारण इन दोनों देशों का पाकिस्तान को समर्थन देना है, खासकर तब जब पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ आक्रामकता दिखाई गई और पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ। इस हमले का मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना ने दिया, लेकिन इसके बाद जनता के मन में इन देशों को लेकर नकारात्मक भावना और बढ़ गई।

MakeMyTrip के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में तुर्की और अज़रबैजान के लिए बुकिंग्स में 60% की गिरावट आई है, जबकि कैंसलेशन्स में 250% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह आंकड़े यह दर्शाते हैं कि भारतीय यात्रियों ने इस अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक स्थिति पर अपनी स्पष्ट राय दी है और देशहित में अपनी यात्राएं स्थगित कर दी हैं।

यह मामला सिर्फ एक ट्रैवल एडवाइजरी का नहीं, बल्कि भारत की जनभावना और राष्ट्रहित की एक मिसाल भी बन चुका है।

भारत का झटका तुर्की को लगा, दो दिनों में 2500 करोड़ का नुकसान

Related Post