Site icon चेतना मंच

UK News : ब्रिटेन के नॉटिंघम में भारतीय मूल की हॉकी खिलाड़ी “Grace “की हत्या

UK News

भारतीय और आयरिश मूल की Grace O’Malley-Kumar की पहचान उन तीन लोगों में से एक के तौर पर की गयी है जिनकी बीती रात नॉटिंघम (UK News) में चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। वे मात्र 19 वर्ष की थीं और अपनी साथी छात्र बरनबी वेबर के साथ नाईटआउट से वापस घर आ रहीं थीं। इसी दौरान एलकेस्टन रोड पर उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। नॉटिंघम यूनिवर्सिटी की प्रतिभाशाली छात्रा होने के साथ -साथ Grace एक टैलेंटेड हॉकी प्लेयर भी थीं। इस नाइफ अटैक का शिकार हुईं grace के पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा है।

UK News

Grace के अलावा अन्य दो लोगों पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या करने वाले अटैकर की पहचान एक 31 वर्ष के पश्चिमी मूल के व्यक्ति के तौर पर की गयी है। हालांकि अभी उसे संदिग्ध की श्रेणी में रखा गया है।

लंदन के हीरो हैं Grace के पिता “संजय कुमार”

Grace के अलावा उनके पिता की पहचान भी ब्रिटेन में एक हीरो के तौर पर की जाती हैं। संजय कुमार ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक प्रसिद्ध डॉक्टर हैं और उन्होंने वर्ष 2009 में हुए एक knife attack में कई बच्चों की जान भी बचाई थी। लेकिन आज वे खुद अपनी ही बेटी को एक नाइफ अटैक (UK News) में हमेशा के लिए खो चुके हैं।

इंग्लैंड की टीम ने दी श्रद्धांजलि

इंग्लैंड के लिए अंडर 18 की टीम में खेल चुकी Grace काफी लोकप्रिय थीं। हॉकी के साथ वे क्रिकेट भी खेलती थीं। वुडफोर्ड वेल्स क्रिकेट क्लब और इंग्लैंड हॉकी टीम ने Grace की दुःखद मृत्यु पर शोक जताया है। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और गृहमंत्री सुएला ब्रैवरमैन ने भी खेद जताया है।

हमले के दौरान Grace ने की थी एक घर में घुसने की कोशिश

एलकेस्टन रोड पर जिस घर के सामने Grace को चाकू मारा गया उस घर की मालकिन ने बताया कि बीती रात वे घर पर नहीं थीं। सुबह ज़ब वे लौंटी तो उनके घर के सामने काफी खून पड़ा हुआ था और उन्हें आस पास से घटना के बारे में भी पता चला। उन्होंने बताया कि मुझे ऐसा लगता है कि ज़ब Grace पर हमला हुआ तब उसने घर के अंदर आने की कोशिश की ताकि वह खुद को बचा सके लेकिन घर लॉक होने के कारण वो ऐसा नहीं कर सकी। काश उस दिन उनके घर पर कोई मौजूद होता तो वह Grace को बचा सकता था।

USA News : पीयूष गोयल के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगी ताई

Exit mobile version