Site icon चेतना मंच

UK News: 700 साल पुरानी Saint Edward की कुर्सी पर बैठा कर होगा King Charles का राज्याभिषेक…

UK News

ब्रिटेन (UK News)में इन दिनों पूरे जोरों-शोरों के साथ शाही राज्याभिषेक और उत्सव की तैयारियां चल रही हैं लेकिन इस राजसी उत्सव में कुछ ऐसी भी बारीक जानकारियां हैं जो इसे और भी ज्यादा ख़ास और ऐतिहासिक बनाती हैं। सबसे पहली और महत्वपूर्ण बात यह है कि ब्रिटेन में यह शाही उत्सव पूरे 70 साल की एक लम्बी समयावधि के बाद मनाया जा रहा है। इससे पहले यह coronation ceremony साल 1953 में महारानी एलिजाबेथ के लिए आयोजित हुई थी और उस समय King Charles मात्र 4 वर्ष के ही थे।

UK News

इस शनिवार को वेस्टमिनस्टर एबे चर्च में शाही समारोह का हिस्सा बनने जा रहे King Charles अब 74 वर्ष के हैं और अब इस राज्याभिषेक समारोह के बाद वे ब्रिटेन के राजा कहलाएंगे। ऐसी ही कुछ अन्य रोचक बातें हैं जो ब्रिटेन के इस Coronation Ceremony को लोगों के लिए काफी आकर्षक बनाती हैं। आइये जानते हैं उनके बारे में भी…

जश्न के साथ -साथ विरोध का भी सामना कर रहे हैं King

इसके अलावा अन्य भी कई रीतियाँ निभाई जाएंगी जिनके लिए ब्रिटेन में पूरे एक हजार करोड़ का खर्च आँका गया है। आपको जानकर हैरानी भी होगी कि इस शाही समारोह में जो पैसा प्रयोग में लाया जा रहा है उसका स्रोत कोई शाही खजाना नहीं बल्कि आम जनता का टैक्स ही है। यही कारण है कि उत्सव की तैयारी के साथ -साथ आम जनता जो ब्रिटेन (UK News) की टैक्सपेयर है, वह इसका विरोध कर रही है। इसके अलावा एक अन्य बात भी सामने निकल कर आ रही है कि, जिस नये दौर में लोग democracy को चुन रहे हैं, वहीं खुद को सबसे विकसित देशों में से एक बताने वाला ब्रिटेन आज भी इस राजशाही नीतियों में उलझा हुआ है। यह भी आश्चर्य पैदा करने वाली बात है कि अब ब्रिटेन की मात्र 68% जनता ही राजशाही को अपने देश में देखना चाहती है।

Bilawal Bhutto: भारत की जमीं पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री, कभी राष्ट्रपति भवन में पकड़े गए थे रंगे हाथ

Exit mobile version