पंजाब पुलिस के द्वारा Amritpal Singh के विरोध में की जा रही कार्यवाही से गुस्साए ख़ालिस्तानी समर्थकों ने अब अमेरिका (USA News) के सैनफ्रैंसिस्को में स्थित भारतीय उच्चायोग में बीती शाम भारतीय झंडा उतारने की कोशिश की। इसके साथ ही ख़ालिस्तानियों ने भारतीय वाणिज्य (USA News) दूतावास में भी जमकर तोड़ फोड़ की है। ज़ब वहाँ मौजूद अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों ने उन्हें वहाँ से हटाने की कोशिश की तो गुस्साए ख़ालिस्तानियों ने उनपर हमला कर दिया। आपको बता दें कि इससे पहले ख़ालिस्तानियों एवं Amritpal Singh के समर्थकों ने ब्रिटेन ने लंदन शहर में भी भारतीय झंडा उतारने जैसी कायराना हरकत की थी।
INDIAN CONSULATE IN SAN FRANCISCO
USA News
भारतीय कॉउंसलेट के बाहर भारी संख्या में जमे ख़ालिस्तानियों ने बिल्डिंग में ख़ालिस्तानी झंडा भी लगा रखा था जिसे भारतीय अधिकारियों के द्वारा हटाने की कोशिश की गयी। इससे गुस्साए ख़ालिस्तानियों ने उन पर हमला कर दिया व बिल्डिंग के शीशे भी तोड़ दिए। सैनफ्रैंसिस्को (USA News) की पुलिस भी इनको रोकने में नाकाम साबित हुई।
ब्रिटेन में नाकामयाब हुआ ख़ालिस्तानियों का प्रयास
Amritpal Singh के समर्थकों ने ब्रिटेन में भी भारतीय उच्चायोग की बिल्डिंग में फहराये गए तिरंगे को हटाने की कोशिश की थी किन्तु अधिकारीयों के द्वारा उनके इस प्रयास को नाकाम कर दिया गया और सूचना दी गयी कि वहाँ अभी भी भारतीय तिरंगा शान से लहरा रहा है।
भारत ने किया कड़ा विरोध
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग (INDIAN HIGH COMMISSION IN UK ) की इमारत की खिड़कियों के शीशे टूटने व इंडिया हाउस की बिल्डिंग पर चढ़े ख़ालिस्तानियों की तस्वीरें सामने आने के बाद भारतीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किये थे और ऐसी निंदनीय घटना का कड़ा विरोध भी किया था। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि एक ख़ालिस्तानी समर्थक के हाथ से भारतीय अधिकारी तिरंगा पकड़ रहा है वहीं प्रदर्शनकारी खालिस्तान का झंडा लहरा रहा है। तस्वीरों में बिल्डिंग में की जा रही तोड़ फोड़ भी दिख रही है।