Wednesday, 24 April 2024

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से, क्यों चिंता मे हैं चीन

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिका की यात्रा पर हैl इस समय में भारत विकासशील देशों की…

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से, क्यों चिंता मे हैं चीन

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिका की यात्रा पर हैl इस समय में भारत विकासशील देशों की प्रखर आवाज बन चुका हैl सुरक्षा परिषद के सदस्य भारत की बातों को ना केवल गंभीरता से लेते हैं, बल्कि उसका पालन करने का भी प्रयास करते हैंl सबको सस्ती वैक्सीन की उपलब्धता, गरीबी समेत महिला सशक्तिकरण और आतंकवाद जैसे कई मुद्दों पर भारत की राय काफी अच्छी लगती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी दौरे में कोर्ट देशों के नेताओं की मुलाकात भी सुनिश्चित है। इस दौरे की सबसे खास बात यह है कि कॉल्ड सहयोगी यों के साथ भारत टू प्लस टू की वार्ता पहले ही कर चुका है। इसी साल 12 मार्च को क्वाड देशों की वर्चुअल बैठक भी हो चुकी है। यात्रा के अंतिम दिन पीएम मोदी वाशिंगटन से न्यूयॉर्क की ओर जाएंगे जहां संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करना है। इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूएन महासभा में तुर्की से उठे कश्मीर मुद्दे पर करारा जवाब दिया है। इतना तो जाहिर है कि कश्मीर के बहाने जो देश भारत के खिलाफ बेकार की बयानबाजी करेंगे उनसे निपटने में भारत की रणनीतिक कहीं अधिक सक्षम और प्रबल रहेगी। यह उसी की एक झलक थी। वैसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली व्यक्तिगत द्विपक्षीय वार्ता की सफलता काफी हद तक इस बात पर भी निर्भर करेगी कि अफगानिस्तान के बदलते हालात पर उनका क्या कहना है?

हालांकि एक बात तो स्पष्ट है कि भारत अब दुनिया के मंच पर खुलकर बात करता है। ऐसे में क्वाड समेत तमाम देशों से द्विपक्षीय मामले में भारत की बातचीत राष्ट्रहित के नहीं मगर रणनीतिक हित दोनों समझते हैं चीन द्वारा क्वाड समूह को शुरुआती दौर में ही दक्षिण एशिया के नाटक रूप में संबोधित किए जाने से उसकी चिंता का अंदाजा लगाया जा सकता है। चीन का आरोप है कि उसे चारों तरफ से घेरने के लिए यह एक गठबंधन है। एक बात तो साफ है कि पीएम के इस दौरे से चीन भी कहीं ना कहीं चिंता में जरूर है

Related Post