Friday, 29 March 2024

World Telecommunication Day: इस थीम के साथ मनाया जा रहा विश्व दूरसंचार दिवस, जानिए इस दिन को मनाने का क्या है उद्देश्य

World Telecommunication Day: आज विश्व दूरसंचार दिवस है। प्रतिवर्ष 17 मई को वैश्विक स्तर पर दूरसंचार के महत्व को समझाने…

World Telecommunication Day: इस थीम के साथ मनाया जा रहा विश्व दूरसंचार दिवस, जानिए इस दिन को मनाने का क्या है उद्देश्य

World Telecommunication Day: आज विश्व दूरसंचार दिवस है। प्रतिवर्ष 17 मई को वैश्विक स्तर पर दूरसंचार के महत्व को समझाने के लिए और लोगों के बीच संचार की महत्वता को बताने के लिए यह दिन मनाया जाता है। आइए जानते हैं इस दिन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें –

विश्व दूरसंचार दिवस (World Telecommunication Day) का इतिहास –

साल 1969 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व दूरसंचार दिवस की नींव रखी गई। इसी साल संयुक्त राष्ट्र संघ ने संचार को एक क्षेत्र के रूप में स्वीकार किया, और लोगों को कम्युनिकेशन के महत्व को समझाने के उद्देश्य से विश्व दूरसंचार दिवस का शुभारंभ किया।

टेलीकम्युनिकेशन का दुनिया के विकास में कितना महत्व है, यह बताने की आवश्यकता नहीं है। व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में संचार का अत्यधिक महत्व है। एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए संचार ही एक जरिया है। इसके इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए विश्व दूरसंचार दिवस मनाने की घोषणा की गई। विश्व दूरसंचार दिवस मनाने के लिए 17 मई का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि 17 मई 1965 को ही, अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union) की स्थापना हुई थी।

विश्व दूरसंचार दिवस मनाने का उद्देश्य –

इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्व भर के लोगों को टेलीकम्युनिकेशन के महत्व को समझाना और टेलीकम्युनिकेशन से जुड़ी नवीनतम प्रौद्योगिकियों और उनके उपयोग का प्रचार प्रसार करना है।। इस खास दिन पर अनेक संगठन संस्थाएं और टेलीकम्युनिकेशन कंपनियां अपनी नवीनतम प्रौद्योगिकियों व परियोजनाओं को लोगों को समझा सकती हैं।

इसके अतिरिक्त इस दिन को मनाने का एक उद्देश्य टेलीकम्युनिकेशन विभाग में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को, जो दिन रात कड़ी मेहनत कर हमारी कम्युनिकेशन प्रक्रिया को और भी बेहतर बनाने के निरंतर प्रयासरत रहते हैं, उन्हें सम्मानित करना भी है।

World Telecommunication Day 2023 Theme: विश्व दूरसंचार दिवस की थीम –

प्रतिवर्ष वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन डे मनाने के लिए एक थीम निर्धारित की जाती है, साल 2023 के लिए जोखिम निर्धारित की गई है वो है – “सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के माध्यम से सबसे कम विकसित देशों को सशक्त बनाना (Empowering the least developed countries through information and communication Technologies)’ । इस थीम को निर्धारित करने का एकमात्र उद्योग कंपनियों को सार्वभौमिक कनेक्टिविटी और डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए आग्रहित करना है।

साल 2022 में विश्व दूरसंचार दिवस की थीम थी -वृद्ध व्यक्तियों और स्वस्थ उम्र बढ़ने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी (digital Technologies for older person and healthy aging)।

World Red Cross Day: वर्ल्ड रेड क्रॉस डे के मौके पर जानें इसका इतिहास एवं महत्व

Related Post