Site icon चेतना मंच

उम्रकैद के सजायाफ्ता आसाराम को मिली जमानत, जानें कब तक रहेंगे बाहर

Asaram On Bail

Asaram On Bail

Asaram On Bail : एक समय में देशभर में बाबाओं और धर्मगुरुओं पर लोग आँख मूंदकर भरोसा करते थे। उसके एक दौर आया जब एक एक करके कुछ बाबाओं की काली करतूतों का लोगों को पता चला। उसी समय उस समय के चर्चित धर्मगुरु आसाराम पर भी एक युवती ने उससे बलात्कार करने का आरोप लगाया। इसके बाद काफी हल्लागुल्ला और जद््दोजहद के बाद 2013 में किए गए इस बलात्कार के मामले में गांधीनगर की निचली अदालत से आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। तभी से आसाराम जेल में बंद है। अब बलात्कार के केस में लंबे समय से जेल में बंद आसाराम को कोर्ट ने जमानत दे दी है। आसाराम को सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी है, कोर्ट ने आसाराम को अंतरिम जमानत देते हुए कुछ शर्ते भी लगाई हैं।

कोर्ट ने सशर्त दी है जमानत

2013 से जेल में बंद आसाराम को कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत दी है। कोर्ट ने जमानत देने के दौरान यह बात साफ किया है कि इस दौरान सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ न किया जाए। इसके अलावा जमानत के दौरान अपने किसी अनुयायियों से भी आसाराम मुलाकात नहीं कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 31 मार्च तक के लिए आसाराम को जमानत दी गई है। इसके बाद वो फिर अपनी आगे की बची हुई सजा को काटेंगे। इस दौरान उन्हें जो भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है वो उसका वो इलाज करवाएंगे।

जेल में भी किया जा रहा आसाराम का इलाज

आसाराम हार्ट पेशेंट हैं, इसके पहले उसे हार्ट अटैक भी आ चुका है। इसी बीमारी के कारण आसाराम का जेल में बंदी के दौरान फिलहाल जेल के आरोग्य चिकित्सा केंद्र में इलाज किया जा रहा है। इसके पहले भी कोर्ट की तरफ से मेडिकल आधार पर आसाराम को जमानत दी जा चुकी है। अब एक बार फिर से कोर्ट ने आसाराम को मेडीकल आधार पर जमानत दी है।

सजा निलंबित करने की याचिका हो चुकी खारिज

आसाराम के जेल जाने के बाद से उसकी जमानत के लिए आसाराम के वकील कई बार कोर्ट में अर्जी दाखिल कर चुके हैं। कोर्ट हर बार सजा निलंबित करने की याचिका को बड़ी ही सख्ती से खारिज करता रहा है। वहीं कोर्ट का साफ कहना है कि केवल मेडिकल ग्राउंड पर ही जमानत पर भी विचार किया जा सकता है। इसके अलावा किसी तरीके की कोई राहत नहीं दी जाएगी। कोर्ट पहले ही सजा निलंबित करने की याचिका खारिज कर चुका है। आज कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर ही आसाराम को सशर्त जमानत दी है। 31 मार्च के बाद उन्हें फिर से जेल में ही रहना होगा।

आसाराम का बेटा भी बलात्कार के केस में जेल में बंद

जिस पीड़िता ने आसाराम पर आरोप लगाया था उसकी बहन ने आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ भी बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में नारायण साईं को अप्रैल 2019 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। आसाराम को जिस मामले में सजा सुनाई गई थी, उसकी एफआईआर 2013 में अहमदाबाद के चांदखेड़ा पुलिस थाने में दर्ज की गई थी। फिलहाल नारायण सांई भी जेल में बंद है। इस तरह बाप बेटा दोनों ही बलात्कार के केस में जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।

जब इंस्पेक्टर ही रहा एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट, गंवाए 71 लाख

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version