Tuesday, 25 March 2025

पीएम मोदी बाबा बागेश्वर धाम पहुंचे, किया कैंसर अस्पताल का शिलान्यास

Bageshwar Dham : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर बड़ी हलचल देखी जा रही है। रविवार को…

पीएम मोदी बाबा बागेश्वर धाम पहुंचे, किया कैंसर अस्पताल का शिलान्यास

Bageshwar Dham : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर बड़ी हलचल देखी जा रही है। रविवार को उन्होंने छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचकर बालाजी की पूजा की और 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। यह अस्पताल बाबा बागेश्वर धाम ट्रस्ट द्वारा बनाया जा रहा है और इसमें एक वार्ड पीएम मोदी की दिवंगत मां, हीराबा के नाम पर समर्पित किया जाएगा।

पहली बार भोपाल के राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे मोदी

इसके बाद पीएम मोदी भोपाल के लिए रवाना होंगे, जहां वे भाजपा सांसदों, विधायकों और शीर्ष पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक करेंगे। पहली बार वे भोपाल के राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार सुबह वे ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे, जिससे मध्य प्रदेश में बड़े निवेश आकर्षित होने की उम्मीद है। इस गलोबल समिट के बाद निवेशकों का रुझान अगर बेहतर रहता है तो मध्य प्रदेश में उद्योग और उससे जनित रोजगार की दिशा में एक बेहतर कदम होगा।

पीएम मोदी का शेड्यूल :

– 12:30 बजे- खजुराहो एयरपोर्ट पर आगमन
– 12:55 बजे- हेलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम पहुंचेंगे
– 1:00 बजे से 2:00 बजे तक- बालाजी की पूजा व कैंसर अस्पताल का शिलान्यास
– 2:10 बजे- खजुराहो एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
– 3:35 बजे- भोपाल आगमन
– शाम- भाजपा सांसदों-विधायकों के साथ बैठक
– सोमवार सुबह- ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का शुभारंभ

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पीएम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। छतरपुर में मंदिर से तीन किलोमीटर दूर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं, ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है, और इलाके में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी गई है। खजुराहो एयरपोर्ट को नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच पीएम मोदी बागेश्वर धाम जाएंगे और बाबा बागेश्वर से मुलाकात करने के बाद भोपाल जाकर रात्रि विश्राम करेंगे। वे ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का शुभारंभ भी करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे को राजनीतिक और आर्थिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मध्य प्रदेश में भाजपा की पकड़ मजबूत करने के साथ-साथ यह दौरा राज्य के औद्योगिक विकास को भी नई गति देगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post