Nakshalwad : केन्द्र की मोदी सरकार ने देश से नक्सलवाद की समस्या से निपटने के लिए ‘व्रज प्रहार’ करते हुए महज दो सालों में नक्सल प्रभावित राज्यों में 479 नक्सलियों का खात्मा कर दिया है। केन्द्र के इस ‘व्रज प्रहार’ से डरकर अब तक कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी कर दिया है। लेकिन दुखद बाता यह है कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये अभियानों में जवानों को शहादत भी देनी पड़ी है।
नोएडा के समाजसेवी व अधिवक्ता रंजन तोमर ने नक्सलियों के खिलाफ केन्द्र सरकार द्वारा चलाये गये अभियान के बारे में आरटीआई से जानकारी मांगी थी। इस आरटीआई के जवाब में गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो वर्षों में केंद्र सरकार ने नक्सलवादियों पर शिकंजा और कसा है , जिसमें अप्रैल 2023 से लेकर 31 मार्च 2025 तक 479 नक्सलवादी ढेर कर दिए गए हैं। लेकिन इस दौरान 58 भारतीय जवान भी शहीद हुए हैं।
6 राज्यों में नक्सलवाद बाकी
दूसरे सवाल में पूछा गया था की देश के वह कौन कौन से राज्य हैं जहाँ अभी भी नक्सलवाद ने अपने फन फैलाया हुआ है और उसे पूरी तरह नहीं कुचला जा सका है। इसके जवाब में मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, महाराष्टï्र, ओडिशा एवं तेलंगाना में नक्सलवाद जारी है।
डॉ रंजन तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लगातार नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने का अच्छा प्रयास किया जा रहा है लेकिन इस दौरान भारतीय जवानों की शहादत एक बड़ी चिंता का विषय है। सरकार को जल्द से जल्द इस समस्या से देश को निजात दिलानी पड़ेगी। Nakshalwad :
ट्रंप के इन तीन सलाहकारों ने टैरिफ नीतियों से वैश्विक अर्थव्यवस्था में हलचल मचा दी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।