Saturday, 19 April 2025

सपा सांसद ने राणा सांगा को गद्दार कहा, जानें कारण

Controversial Statement : समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में राज्यसभा में राणा सांगा को ‘गद्दार’…

सपा सांसद ने राणा सांगा को गद्दार कहा, जानें कारण

Controversial Statement : समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में राज्यसभा में राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत बुलाया था, इसलिए उनकी आलोचना होनी चाहिए। विहिप और भाजपा ने उनके इस बयान की निंदा करते हुए इसे तुष्टीकरण की राजनीति कहा है। हालांकि सपा सांसद का कहना है कि इतिहास में लिखा हुआ सच ही बताया है, कोई अपनी तरफ से नहीं बताया है। इस बयान पर भाजपा और उससे जुड़ी हुई अनुसंगी पार्टियां अपना विरोध दर्ज करवा रही हैं।

विहिप ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई

इस बयान पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि राणा सांगा न केवल मेवाड़ बल्कि पूरे राजस्थान का गौरव हैं। उन्होंने 100 युद्ध जीते और इब्राहिम लोदी को पराजित किया। पारीक ने सुमन की टिप्पणी को उनकी विकृत मानसिकता का प्रतीक बताया और माफी की मांग की। सपा सांसद को मानसिक परेशानी का होना बताते हुए विहिप ने इसे तुष्टीकरण की राजनीति की संज्ञा दी।

भाजपा ने भी बयान की निंदा की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी सपा सांसद के बयान की निंदा की है। भाजपा ने कहा कि सपा नेता तुष्टिकरण की राजनीति में इतने लिप्त हैं कि विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने के लिए भारतीय महापुरुषों का अपमान करने से भी नहीं हिचकते। भाजपा ने सुमन से माफी की मांग की है। राणा सांगा को महान योद्धा बताते हुए उन्हें मेवाड़ राजस्थान की शान बताया। सपा सांसद के बयान को पूरी तरह से नकारते हुए उसे तुष्टीकरण की राजनीति बताया।

राणा सांगा ने आजादी की अलख जगाई थी

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राणा सांगा ने आजादी की अलख जगाई थी और भारत की संस्कृति को संरक्षित रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने सांसद सुमन के बयान को ‘क्षुद्र और छोटे दिल वाले लोगों’ की बात बताया और कहा कि ऐसी चचार्ओं की कोई गुंजाइश नहीं है। राणा सांगा, 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे और उनकी वीरता के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कई युद्ध जीते थे। उन्होंने कहा कि एक भारतीय योद्धा और महापुरुष के बारे में इस तरह के बयान सपा सांसद को शोभा नहीं देते। Controversial Statement

रफ्ता-रफ्ता अपनी औकात दिखा रहा पाकिस्तान! भारत के इस कदम से उड़ेगा पाक का फ्यूज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post