Wednesday, 23 April 2025

चुनाव में भाजपा ने परचम लहराया, कौन बनेगा दिल्ली का सीएम

Delhi Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती के साथ ही अब परिणाम भी सामने आ गए हैं।…

चुनाव में भाजपा ने परचम लहराया, कौन बनेगा दिल्ली का सीएम

Delhi Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती के साथ ही अब परिणाम भी सामने आ गए हैं। बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल चुकी है। भाजपा 48 सीट और आम आदमी पार्टी आप 22 सीटों पर आगे है। कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं है। यानी रुझानों में भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। हालांकि दिल्ली की आप नेता और वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव जीत लिया है। सीएम आतिशी ने बीजेपी के रमेश विधूड़ी को पराजित कर दिया है। सबसे बड़ी बात नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जंगपुरा से अपनी सीट हार गए हैं। साथ ही सतेंद्र जैन भी शकूर बस्ती से चुनाव हार गए हैं। इसी के साथ हार का सिलसिला जारी है और अब ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज भी बीजेपी की सिखा राय से चुनाव हार गए हैं। हालांकि सिसोदिया का जब सीट बदला गया था तभी उनकी हार की पटकथा लिख दी गई थी। सतेंद्र जैन भी शकूर बस्ती से चुनाव हार गए हैं। अवध ओझा 28 हजार मतों से पटपड़गंज सीट से चुनाव हार गए हैं वहां से भाजपा जीती है। इस तरह भाजपा ने दिल्ली चुनाव में आप का सफाया करके विस चुनाव जीतकर सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। अब देखना है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री भाजपा अब किसे बनाती है।

बीजेपी का 27 साल का बनवास खत्म हुआ

दिल्ली में बीजेपी का 27 साल का बनवास खत्म हो चुका है। दिल्ली में चुनाव के बाद आए एक्जिट पोल के परिणामों को देखकर भी किसी को इस बात पर यकीन नहीं था। यहां तक कि भाजपा कार्यकर्ता और नेता सभी इस तरह की जीत की उम्मीद नहीं कर रहे थे। इस चुनाव में भाजपा को बहुमत के आंकड़े से भी ज्यादा सीटें मिल चुकी हैं। जिससे अब भाजपा का मुख्यमंत्री बनना तय है और इसकी दौड़ भी शुरू हो गई है। अभी भी नेता और जनता दोनों ये सोच रही है कि आखिर किसी फैक्टर ने बीजेपी की नैया पार लगा दी है।

प्रवेश वर्मा हैं दिल्ली के सीएम पद के संभावित प्रत्याशी

देखना है कि अब तक बीजेपी के संभावित सीएम कैंडीडेट प्रवेश वर्मा सीएम बनते हैं या नहीं। वैसे प्रवेश वर्मा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को तीन हजार से ज्यादा मतों से परीजित किया है, जिसका इनाम उन्हें दिया जा सकता है। वैसे भी वे एक पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं और जाटों के नेता हैं। इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल को हराकर इस पद को पाने का दावा भी उनका पक्का लगता है। उनके अलावा अन्य चुनाव जीते प्रत्याशियों में उनके मुकाबले में कोई दम नहीं है।

क्या पूर्वांचल का चेहरा होगा सीएम

दिल्ली का सीएम चुनने के पहले भाजपा को भी कई चीजों पर विचार करना पड़ेगा। केवल अरविंद केजरीवाल को हराने और केजरीवाल को नीचा दिखाने के लिए प्रवेश वर्मा को सीएम बनाना जरूरी नहीं है। अभी आगे बिहार का चुनाव है, और भाजपा कोई पूर्वांचल का चेहरा भी सीएम के लिए ला सकती है। हालांकि बीजेपी के विस चुनाव जीते प्रत्याशियों में कोई ऐसा चेहरा नजर नहीं आ रहा है। हां दिल्ली में पूर्वांचल का बड़ा चेहरा मनोज तिवारी हैं। उनकी संभावना प्रबल है, अगर बीजेपी ने बिहार चुनाव का ध्यान रखा तो सीएम के लिए मनोज तिवारी भी एक प्रबल दावेदार होंगे। Delhi Election

बीजेपी सीएम पद पर चौंकाने वाले नाम लाती है

यह भी एक बड़ा सच है कि ज्यादातर देखा गया है कि बीजेपी किसी राज्य के सीएम पद पर किसी अचर्चित नाम को सामने लाती है। आप राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तिशगढ़ देखें या ओडीशा सभी जगह एकदम से जो चर्चा में नहीं होता उसे सीएम पद पर बैठा देती है। इसलिए इस बात की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। हो सकता है इन दोनों की जगह कोई तीसरा ही बाजी मार ले जाए। इस काम में भी बीजेपी सुप्रीमो को काफी आनंद आता रहा है। लोगों को चौंकाने की एक पुरानी आदत है और दिल्ली के सीएम के पद पर भी अगर वे लोगों को चौंकाने की कोशिश करें तो कोई बड़ी बात नहीं है। Delhi Election

उमर अब्दुल्ला का तंज : आपस में लड़ने का नतीजा है दिल्ली चुनाव परिणाम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post