Delhi Election : किसी भी चुनाव में हारने वाली पार्टी के बारे में हर कोई अपने तरह से बयान देता है, लेकिन अरविंद केजरीवाल के पुराने साथियों ने उनकी हार के बाद बड़ा ही सटीक बयान जारी किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार पर केजरीवाल के पुराने साथियों ने अलग-अलग बयान दिया है। योगेंद्र यादव ने भाजपा की इस जीत और आप की हार को धक्का, सबक और संभावना बताया है। कुमार विश्वास ने कहा है कि जो व्यक्ति अपनी निजी महत्वाकांक्षा को पूरी करने में लगा था, दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है। वहीं अन्ना हजारे ने इसे एक सबक बताया है।
शीर्ष नेता का हारना बड़ी बात
योगेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में हार का यह धक्का आम आदमी पार्टी के लिए नहीं बल्कि उन तमाम लोगों के लिए है जो वैकल्पिक राजनीति की संभावना देख रहे हैं। आम आदमी पार्टी के लोग कह सकते हैं कि थोड़े मार्जिन से हारे, लेकिन जब शीर्ष नेता चुनाव हारें तो यह हार से ज्यादा हो जाता है। यह आम आदमी पार्टी के लिए सबक से ज्यादा है। भाजपा अभी आम आदमी पार्टी की हार से संतुष्ट नहीं हो जाएगी, वह अब पार्टी तोड़ने की कोशिश करेगी। ऐसे में कार्यकतार्ओं को आदर्श और सिद्धांतों पर रहना होगा, लेकिन जो पार्टी इसे छोड़ चुकी है वह कैसे बचेगी ये बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि यह विपक्ष के लिए बड़ा खतरा है, उन्हें समझना होगा कि ये बदला लेने का समय नहीं है।
कुमार विश्वास ने भाजपा को दी बधाई
आप की हार पर केजरीवाल के पूर्व सहयोगी रहे कुमार विश्वास ने कहा है कि मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली के लिए काम करेंगे। केजरीवाल की हार पर कहा-मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आप पार्टी कार्यकतार्ओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है। उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया, आज न्याय हुआ है। एक तरह से कह सकते हैं कि केजरीवाल की हार से अगर किसी को बहुत ज्यादा खुशी हुई है तो उनमें से एक कुमार विश्वास भी हैं।
विचार और चरित्र शुद्ध होना चाहिए
आप और केजरीवाल के हार पर उनके एक समय गुरु रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि मैं लंबे समय से कहता रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार का आचार विचार और चरित्र शुद्ध होना चाहिए लेकिन ये शराब में लिप्त रहे। इनकी छवि खराब रही, इस वजह से इन्हें कम वोट मिले हैं। उम्मीदवार को अपने आचार विचार और चरित्र को शुद्ध रखना चाहिए जिससे कि जनता को उनको चुनते समय ज्यादा परेशानी न हो। आचार विचार की लीक से हटे तो यही परिणाम होगा। Delhi Election
झूठ और तुष्टिकरण की राजनीति का अंत
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पर अन्ना आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत विकास की राजनीति की जीत है। आज झूठ और तुष्टीकरण की राजनीति के युग का अंत हो गया है। दिल्ली के लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की विकास की नीतियों पर भरोसा किया है। अन्ना आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा रहे मुफ्ती शमून कासमी ने मोदी के विकास माडल की सराहना की और जनता द्वारा उस पर विश्वास जताने की बात कही है। Delhi Election
उमर अब्दुल्ला का तंज : आपस में लड़ने का नतीजा है दिल्ली चुनाव परिणाम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।