Delhi-Jaipur Corridor : दिल्ली-जयपुर कॉरिडोर पर सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे परियोजना का एक और चरण अब आम जनता के लिए खोल दिया गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने बागराना से बांदीकुई के बीच 65 किलोमीटर लंबे हिस्से को यातायात के लिए खोलते हुए न केवल दूरी को आसान किया है, बल्कि यात्रा के कुल समय में भी उल्लेखनीय कमी लाई है।
नोएडा से जयपुर का सफर ढाई घंटे में पूरा होगा
अब दिल्ली से जयपुर तक का सफर मात्र तीन घंटे में और नोएडा से जयपुर का सफर ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा। पहले यह दूरी तय करने में चार घंटे या उससे अधिक का समय लग जाता था। एक्सप्रेसवे के इस नए खंड के चालू होने से यात्रा के हर घंटे में ईंधन की बचत, कम थकावट और यातायात जाम से राहत जैसे कई लाभ देखने को मिलेंगे।
जल्द होगा औपचारिक उद्घाटन
यद्यपि इस रूट पर फिलहाल ट्रायल रन शुरू किया गया है, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से इसके औपचारिक उद्घाटन की तैयारी अंतिम चरण में है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, बागराना-बांदीकुई सेक्शन का काम समय से पहले पूरा किया गया है और अब इसे आम लोगों के लिए खोला जा रहा है ताकि यात्रा का दबाव और ट्रैफिक बोझ दोनों कम हो सके।
पर्यटकों और व्यापारियों को होगा सीधा लाभ
यह नया सेक्शन उन लाखों पर्यटकों और व्यापारिक यात्रियों के लिए भी राहत का सबब बनेगा जो सप्ताहांत पर जयपुर या दिल्ली का रुख करते हैं। दिल्ली-एनसीआर के उद्योगपतियों, लॉजिस्टिक्स कंपनियों और ट्रैवलर्स को अब यात्रा के समय और लागत दोनों में कटौती का लाभ मिलेगा।
परियोजना की बड़ी तस्वीर
बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजनाओं में से एक है, जिसकी कुल लंबाई करीब 1,386 किलोमीटर है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे छह राज्यों से होकर गुजरेगा। इसका उद्देश्य देश के दो सबसे बड़े आर्थिक केंद्रों के बीच निर्बाध संपर्क स्थापित करना है।
ईंधन की बचत और पर्यावरणीय लाभ
इस मार्ग पर तेज गति से यात्रा करने की सुविधा मिलने से वाहनों का ईंधन खपत कम होगा, जिससे कार्बन उत्सर्जन में भी उल्लेखनीय कमी आएगी। इससे न केवल पर्यावरण को राहत मिलेगी, बल्कि लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में भी कटौती की संभावना है। इस नए एक्सप्रेसवे लिंक का परिचालन सरकार की इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे न केवल सफर आसान हुआ है, बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी देश को गति मिलने जा रही है। दिल्ली-जयपुर अब सिर्फ एक ‘ट्रिप’ नहीं, बल्कि एक ‘तेज, सुरक्षित और टिकाऊ कनेक्शन’ बन चुका है।
नोएडा एयरपोर्ट को रफ्तार देगा नया एक्सप्रेसवे, गंगा कॉरिडोर से होगा डायरेक्ट कनेक्शन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।