Friday, 18 April 2025

बैंक में फाइफ डे वीक की मांग पर राहत धुुंधली

Five Day Work Week : बैंक कर्मचारियों की पांच दिन काम और दो दिन छुट्टी की मांग पर फिलहाल राहत…

बैंक में फाइफ डे वीक की मांग पर राहत धुुंधली

Five Day Work Week : बैंक कर्मचारियों की पांच दिन काम और दो दिन छुट्टी की मांग पर फिलहाल राहत की उम्मीदें धुंधली होती नजर आ रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, इस वित्त वर्ष यानी मार्च 2026 तक पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह लागू किए जाने की संभावना बेहद कम है। बैंक कर्मचारी लंबे समय से हर शनिवार और रविवार अवकाश यानी 5 दिन काम, 2 दिन छुट्टी के फॉर्मेट की मांग कर रहे हैं। अभी तक बैंक हर दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। बाकी शनिवारों को काम होता है।

मांग फिलहाल नहीं की जाएगी पूरी

इस मांग को लेकर इंडियन बैंक असोसिएशन और कर्मचारी संगठनों के बीच चचार्एं होती रही हैं। हालांकि अब खबर आ रही है कि वित्त मंत्रालय ने संकेत दिए हैं कि 2025-26 में यह मांग पूरी नहीं की जाएगी क्योंकि इससे बैंकिंग आॅपरेशंस पर असर पड़ सकता है।
सप्ताह में पांच दिन काम करने से उन ग्राहकों को काफी परेशानी होगी जो आॅनलाइन बैंकिंग की जानकारी नहीं रखते हैं और आॅफ लाइन वर्किंग से काम चलाते हैं।

क्यों टाली गई मांग?

– आॅफलाइन बैंकिंग अभी भी जरूरी : डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल बढ़ा है, लेकिन ग्रामीण और छोटे शहरों में ग्राहक अब भी बैंक शाखाओं पर निर्भर हैं।
– डिपॉजिट में गिरावट : बैंकों के पास डिपॉजिट्स कम आ रहे हैं, जिससे वो पहले से ही दबाव में हैं। ऐसे में बैंकिंग आॅपरेशन सीमित करना ठीक नहीं माना जा रहा।
– बैंकिंग बिजनेस को नुकसान : अगर हर शनिवार बैंक बंद हुए, तो ग्राहकों की सेवाएं बाधित हो सकती हैं और इसका असर बिजनेस पर पड़ सकता है।

मांग कहां तक पहुंची?

मार्च 2024 में आॅल इंडिया बैंक आॅफिसर्स कॉन्फेडरेशन ने सभी शनिवार छुट्टी की मांग दोहराई। प्रस्ताव केंद्र को भेजा, जो अब सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है, हालांकि बातचीत जारी है। फिलहाल तो यह साफ हो गया है कि 2025-26 तक बैंक कर्मचारियों को 5 डे वीक की सौगात नहीं मिलने वाली। अगर कोई ठोस सहमति बनी भी, तो लागू होने में शायद 2026 से पहले की उम्मीद कम ही है।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ाया गया जवानों का भत्ता

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post