Jammu And Kashmir : ‘आपरेशन सिंदूर’ के भारतीय सेना ने 48 घंटों में जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू और कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल इलाके में गुरुवार सुबह पुलिस बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। कश्मीर पुलिस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट साझा की और इस घटनाक्रम की जानकारी दी।
त्राल इलाके में मुठभेड़, जैश के तीन आतंकियों को मार गिराया
कश्मीर पुलिस के ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा है कि ‘अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं।’ सूत्रों के मुताबिक सेना ने मुठभेड़ के दौरान जैश के तीन आतंकियों को मार गिराया है। इनमें जैश का कमांडर आशिफ शेक भी शामिल है। सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सूचना है कि कुछ और आतंकी यहां छिपे हुए हैं। बता दें कि फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इतना ही नहीं, तीन आतंकी के मारे जाने की भी सूचना है।
शोपियां में 3 आतंकियों को मार गिराया
इस बीच, मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए। सूत्रों ने एएनआई को बताया कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े तीन में से दो आतंकवादियों की पहचान की पुष्टि हो गई है। शोपियां जिले के केलर के शुकरू वन क्षेत्र में तीन आतंकवादी मारे गए।
UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी में हुआ बड़ा हादसा , 5 की दर्दनाक मौत
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।