Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में बारह वर्षों में एक बार लगने वाला महाकुंभ जो हम सबके आस्था का महापर्व है, शुरू होने जा रहा है। जिसमें अलग अलग अखाड़ों का प्रवेश पूरी साज सज्जा के साथ धूम धड़ाके से शुरू हो चुका है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में सोमवार को आनंद अखाड़े ने प्रवेश किया तो वहीं अखाड़ों की सुरक्षा के लिए सनातन सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है। गजराज पर सवार साधु संन्यासी, हाथ में गदा लेकर शंखनाद करते संत, घोड़ों के साथ निकली अखाड़े की पेशवाई। ये आस्था के सबसे बड़े पर्व का अद्भुत सौंदर्यमयी भव्य रंग है। महाकुंभ में जब आनंद अखाड़े का लाव लश्कर पहुंचा तो माहौल भक्ति से सराबोर हो उठा। जिसने ढोल नगाड़ों के साथ महाकुंभ परिसर में एंट्री की। हाथियों और घोड़ों पर बैठकर जब नागा साधु और महंत पहुंचे तो अखाड़े की पेशवाई की भव्यता देखते ही बन रही थी।
पेशवाई के दौरान अखाड़ों का लाव लश्कर नजर आया
महाकुंभ में अखाड़ों का आगमन इतना भव्य होता है कि देखने वाला भावविभोर होकर बस देखता ही रह जाता है। पेशवाई के दौरान आगे आगे धर्मध्वजा निकली तो पीछे पीछे अखाड़ों का लाव लश्कर नजर आया। पेशवाई में आनंद अखाड़े के सैकड़ों साधु संत, महंत, महामंडेश्वर और आचार्य इस महापर्व का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे हुए थे। इस अखाड़े की अगुआई महामंडेश्वर बालकानंद गिरी कर रहे थे। जिनके साथ करीब एक हजार साधु संन्यासी महाकुंभ के महापर्व में शामिल हो रहे हैं। अखाड़े की पेशवाई के दर्शन करने उसे देखने के लिए हजारों की तादाद में भक्तजन उमड़ पड़े। रास्ते के दोनों ओर भक्तजन भाव विभोर हाथ जोड़े जय जयकार लगा रहे थे।
अखाड़ों की सुरक्षा में मुस्तैद है सनातन की सेना
जहां तक अखाड़ों की सुरक्षा का सवाल है वह इनके साधु संत स्वयं भी संभालते हैं। इनकी सुरक्षा में छड़ी सेना के नाम से जानी जाने वाली सेना भी मुस्तैद होती है। महाकुंभ में अखाड़ों की भव्यता और दिव्यता के दर्शन लोगों को सुलभ हो रहे हैं तो साधु संतों की ऐसी फौज ने भी मोर्चा संभाल लिया है, जो अखाड़ों की सुरक्षा में मुस्तैद है। ये सनातन की सेना है, जिसे छड़ी सेना के नाम से भी जाना जाता है। इनके हाथ में चांदी की जो छड़ी होती है, वो इन्होंने सनातन की रक्षा करने के लिए उठाई है। अखाड़ों का लाव लस्कर गाजा बाजा के साथ हाथी घोड़ों पर काफी सजधज के साथ निकलता है, जो काफी दर्शनीय होता है और उससे चारों ओर का वातावरण भक्तिमय बन पड़ता है। Mahakumbh 2025
उम्रकैद के सजायाफ्ता आसाराम को मिली जमानत, जानें कब तक रहेंगे बाहर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।