Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल मचाने वाला बयान सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आगामी 2026 विधानसभा चुनाव में भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दी है। उन्होंने दावा किया है कि ममता बनर्जी को अपने ही गृह क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ेगा।
सुवेंदु अधिकारी का बयान
बुधवार को विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “आप भवानीपुर में भी हार जाएंगी। जैसे 2021 में नंदीग्राम में आपको हार का सामना करना पड़ा था, वैसे ही भवानीपुर में भी जनता आपको नकार देगी। आपको एक और हार का दर्द सहना होगा।”
गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए विपक्ष पर कई आरोप लगाए थे। इसके जवाब में सुवेंदु अधिकारी ने पलटवार करते हुए उन्हें चुनौती दी है।
तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप
सुवेंदु अधिकारी, जो पहले तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे, ने पार्टी छोड़ने के बाद कई बार ममता सरकार पर निशाना साधा है। इस बार भी उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “अगर नंदीग्राम आंदोलन नहीं हुआ होता, तो आप कभी मुख्यमंत्री नहीं बनतीं। आपका एकमात्र योगदान टाटा जैसे निवेशकों को भगाना और पश्चिम बंगाल को औद्योगिक कब्रिस्तान में बदलना है।”
उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी ने अतीत में कई वरिष्ठ नेताओं जैसे राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को भी धोखा दिया था। भाजपा नेता ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति हावी है, जिससे राज्य का विकास अवरुद्ध हो गया है।
राजनीतिक घमासान तेज
सुवेंदु अधिकारी के इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है। तृणमूल कांग्रेस के नेता इसे मात्र एक राजनीतिक स्टंट बता रहे हैं, जबकि भाजपा समर्थक इसे 2026 के चुनावों से पहले का महत्वपूर्ण मोड़ मान रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस चुनौती का क्या जवाब देती हैं और क्या वह भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार होंगी या नहीं। Mamata Banerjee
G20 : व्यापार और निवेश कार्य समूह बैठक की मेजबानी करेगा दक्षिण अफ्रीका
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।