Mumbai News

 Mumbai News : महाराष्ट्र में त्रिभाषा नीति को लेकर उभरे राजनीतिक संग्राम के बीच भाजपा ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है। राज्य के वरिष्ठ मंत्री और भाजपा नेता गिरीश महाजन ने दावा किया है कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के कई सांसद और विधायक पार्टी नेतृत्व से असंतुष्ट हैं और वे भाजपा के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे अब भरोसे के लायक नहीं बचे हैं, और उनकी राजनीति दिशाहीन हो चुकी है। महाजन ने उद्धव ठाकरे को पलटीबहाद्दर करार देते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बनने की लालसा में उन्होंने अपने पिता बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा को त्याग दिया और कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन कर खुद की राजनीति का पतन कर लिया।

त्रिभाषा नीति पर यू-टर्न का आरोप

भाजपा नेता की यह तीखी प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब हाल ही में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने हिंदी भाषा की अनिवार्यता के खिलाफ एक साझा मंच साझा किया। गिरीश महाजन ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “जिन त्रिभाषा नियमों का अब विरोध हो रहा है, उन्हें खुद उद्धव ठाकरे की सरकार ने ही पहले मंजूरी दी थी। फाइल पर उन्हीं के हस्ताक्षर थे।” उन्होंने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे का यह रुख पूरी तरह से राजनीतिक अवसरवाद को दर्शाता है और इस यू-टर्न से उनकी विश्वसनीयता सवालों के घेरे में है।

“हमारे संपर्क में हैं विधायक-सांसद”

गिरीश महाजन ने जोर देकर कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के कई विधायक और सांसद भाजपा के संपर्क में हैं, और उन्हें ठाकरे के नेतृत्व में विश्वास नहीं रहा। जो नेता उनके साथ हैं, वे खुद भीतर ही भीतर असमंजस में हैं। जनता आने वाले चुनावों में इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पहले ही इस मुद्दे पर उद्धव ठाकरे को आड़े हाथों ले चुके हैं। उन्होंने कहा था कि उद्धव सरकार ने ही डॉ. माशेलकर समिति की सिफारिशों पर तीन-भाषा नीति को मंजूरी दी थी, जिसके क्रियान्वयन के लिए एक समिति भी गठित की गई थी। हालांकि ठाकरे ने इस दावे को नकारते हुए कहा था कि वह केवल एक अध्ययन समूह था, जिसकी एक भी बैठक नहीं हुई। महाजन ने अंत में कहा कि आगामी नगर निगम, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों के परिणाम यह स्पष्ट कर देंगे कि कौन सा नेता जनता की उम्मीदों पर खरा उतरता है। उन्होंने फिर दोहराया कि उद्धव ठाकरे अब ना तो अपने सिद्धांतों पर टिके हैं और ना ही जनता का विश्वास जीत पा रहे हैं।

योगी सरकार की बड़ी पहल, श्रद्धालुओं को कराएगी धार्मिक यात्रा, देगी 10 हजार रुपए

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।