Sunday, 22 June 2025

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर 20 नक्सली मारे गए, ड्रोन से निगरानी

Naxal Encounter : देश में नक्सलियों की समस्या काफी समय से बनी हुई है, खासकर छत्तीसगढ़ में इन नक्सलियों ने…

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर 20 नक्सली मारे गए, ड्रोन से निगरानी

Naxal Encounter : देश में नक्सलियों की समस्या काफी समय से बनी हुई है, खासकर छत्तीसगढ़ में इन नक्सलियों ने बहुत से फोर्स के जवानों और कुछ जाने माने नेताओं को मारा है। इसलिए काफी समय से सरकार प्रशासन पर दवाब बनाए हुए है कि इनका खात्मा किया जाए। इसी क्रम में रविवार रात से छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है। अब तक इस मुठभेड़ में 20 नक्सलियों को ढेर किए जाने की बात सामने आई है। जबकि अभी भी सर्चिंग आॅपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों को मौके से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं। यह मुठभेड़ कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के जंगलों में हो रही है, जो बेहद ही घना जंगल हैं। ऐसे में यहां रुक रुककर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हो रही है। क्योंकि बताया जा रहा है कि यहां करीब 50 से ज्यादा नक्सली हैं ऐसे में सुरक्षाबलों ने जंगल के हर तरफ सर्चिंग आॅपरेशन चलाया है।

1000 जवानों ने 60 नक्सलियों के घेरा

बताया जा रहा है कि पुख्ता जानकारी और ड्रोन के सहारे पुख्ता तरीके से पूरे जंगल में 1000 जवानों ने 60 से ज्यादा नक्सलियों की घेराबंदी की है, जहां मुठभेड़ और सर्चिंग आॅपरेशन जारी है। नक्सल एडीजे के मुताबिक अभी तो लगातार आॅपरेशन जारी है, ऐसे में जंगल एरिया में सुरक्षा बल की टीमों का जब लौटना शुरू होगा तभी उनकी स्थिति स्पष्ट होगी। क्योंकि फिलहाल 60 से ज्यादा नक्सलियों के मौके पर होने की जानकारी मिली है, जिसमें 20 नक्सली ढेर हो चुके हैं, जबकि अभी यहां और नक्सलियों के छिपे होने की बात सामने आ रही है। वहीं एक जवान के भी घायल होने की बात कही जा रही है, जिसे तत्काल एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है।

छत्तीसगढ़-ओडिशा पुलिस का जॉइंट आपरेशन

नक्सलियों के खिलाफ यह छत्तीसगढ़-ओडिशा पुलिस का जॉइंट आॅपरेशन है, जहां इस आॅपरेशन की मॉनिटरिंग गरियाबंद जिले के एसपी निखिल राखेचा, ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के एसपी राघवेंद्र गूंडाला के साथ-साथ ओडिशा डीआईजी नक्सल आॅपरेशन अखिलेश्वर सिंह भी इस आॅपरेशन में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दोनों स्टेट की तरफ से टीमें निकली थी, तीन टीम ओडिशा और 2 टीमें छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से पहुंची जबकि 5 सीआरपीएफ की टीमें भी इस आॅपरेशन में शामिल हैं, इस तरह से यह जॉइंट आॅपरेशन गरियाबंद और नुआपाड़ा जिले की बॉर्डर पर चल रहा है। यह पूरा इलाका फिलहाल छावनी में तब्दील कर दिया गया है, क्योंकि यहां आईईडी भी बरामद किए गए हैं, ऐसे में पुलिस और सुरक्षाबल फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं।

1 करोड़ का इनामी नक्सली भी ढेर

सुरक्षाबलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती भी इस मुठभेड़ में मारा गया है। जबकि 50 लाख रुपये का ईनामी नक्सली सत्यम गौड़े के भी यहां छुपे होने की बात सामने आ आ रही है। नक्सलियों के एनकाउंटर की संख्या और भी बढ़ सकती है, क्योंकि फिलहाल पूरे इलाके में सर्चिंग हो रही है, जबकि रुक-रुककर फायरिंग की आवाजें भी आ रही हैं। ऐसे में अब तक 20 नक्सलियों के ढेर होने की बात सामने आई है, लेकिन माना जा रहा है कि जब तक आॅपरेशन खत्म होगा तब तक नक्सलियों के ढेर होने की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। खास बात यह है कि यहां करोड़ों के इनामी नक्सली शामिल हैं।

16 जनवरी को भी हुई थी मुठभेड़

सुरक्षाबलों पर बार बार हमला करने वाले नक्सलियोें को अब जाकर करारा जवाब मिलना शुरू हुआ है। इससे पहले 16 जनवरी को भी छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 18 नक्सलियों के मारे जाने की बात सामने आई थी। जिसमें खूंखार सेंट्रल कमेटी मेंबर का नक्सली दामोदर भी मारा गया था, जिस पर 50 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। क्योंकि बीजापुर में सुरक्षाबलों के ऊपर किए गए नक्सलियों के हमले के बाद से ही लगातार सर्चिंग जारी है।

मेडिकल टेस्ट के नाम से हो रही ठगी, बचने को एडवाइजरी जारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post