New Delhi :

New Delhi : अगर आप कैश में बड़े लेनदेन करते हैं, तो सतर्क हो जाइए। आयकर कानून के तहत कुछ खास स्थितियों में नकद लेन-देन की सख्त सीमा तय की गई है। इन नियमों का उल्लंघन करने पर आपको भारी पेनल्टी चुकानी पड़ सकती है। वो भी उस पूरी रकम के बराबर जो आपने नियम तोड़ते हुए ली या दी हो। यहाँ जानिए ऐसे चार बड़े नियम, जिन्हें जानना हर आम नागरिक, कारोबारी और प्रोफेशनल के लिए जरूरी है:

1. प्रोफेशनल्स और बिजनेस वालों के लिए नकद भुगतान की सीमा

यदि आप व्यवसाय या पेशे से जुड़े हैं, तो किसी एक व्यक्ति को एक दिन में 10,000 रुपये से अधिक कैश में भुगतान नहीं कर सकते। ऐसा करने पर उस खर्च को आयकर में खर्च की श्रेणी में शामिल नहीं किया जाएगा यानी टैक्स में कोई कटौती नहीं मिलेगी।
अपवाद : यदि आप किसी ट्रांसपोर्टर को भुगतान कर रहे हैं, तो 35,000 रुपये तक कैश में देना मान्य है।
यदि आप संपत्ति खरीदते समय 10,000 रुपये से अधिक नकद भुगतान करते हैं, तो वह राशि अचल संपत्ति की लागत में नहीं जुड़ेगी, और उस पर डिप्रिसिएशन क्लेम भी नहीं मिल पाएगा। New Delhi 

2. कैश में लोन लेना या चुकाना सख्त मना

किसी भी व्यक्ति से 20,000 रुपये से अधिक का लोन कैश में लेना या लौटाना टैक्स नियमों के खिलाफ है। ऐसा करने पर आयकर विभाग उतनी ही राशि की पेनल्टी लगा सकता है, भले ही उस पर कोई टैक्स नहीं बनता हो। यह नियम एकमुश्त रकम पर ही नहीं, किस्तों में लिए/चुकाए जाने पर भी लागू होता है।
अपवाद : बैंक, सरकारी संस्थाएं या अधिसूचित निकायों को यह नियम लागू नहीं होता। जैसे, होम लोन की किस्त आप कैश में दे सकते हैं। New Delhi 

3. कुछ इनकम टैक्स छूटों के लिए नकद भुगतान अमान्य

टैक्स में राहत पाने वाले कई खर्चों पर कैश भुगतान नहीं किया जा सकता। धारा 80डी के तहत हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम कैश में चुकाने पर छूट नहीं मिलेगी। 5,000 रुपये तक के प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप को छोड़कर सभी मेडिकल खर्च डिजिटल माध्यम से ही होने चाहिए।
धारा 80जी के तहत अगर किसी संस्था को 2,000 रुपये से अधिक का दान नकद में दिया गया हो, तो उस पर कोई टैक्स छूट नहीं मिलेगी। यह सीमा प्रत्येक दान पर लागू होती है, कुल राशि पर नहीं। New Delhi 

4. दो लाख रुपये या उससे अधिक नकद लेना गैरकानूनी

धारा 269एसटी के तहत, कोई भी व्यक्ति एकल लेन-देन, एक ही दिन में कई बार या एक ही व्यक्ति से एक अवसर पर 2 लाख रुपये या अधिक नकद में नहीं ले सकता। यह प्रतिबंध कैश लेने वाले पर लागू होता है, देने वाले पर नहीं।
उदाहरण : शादी में कैटरर को 2 लाख से ज्यादा का कैश नहीं दिया जा सकता। सोना, संपत्ति या कोई अन्य चीज बेचते समय भी 2 लाख से अधिक कैश में नहीं लिया जा सकता। रिश्तेदारों से गिफ्ट के तौर पर 2 लाख रुपये से ज्यादा नकद लेना भी इसी श्रेणी में आता है।
नतीजा : यदि नियम तोड़ा गया, तो आयकर विभाग उतनी ही राशि का जुर्माना लगा सकता है। अगर आप कैश में बड़े लेनदेन करते हैं, तो सतर्क रहें। थोड़ी सी असावधानी आपको भारी जुर्माने में फंसा सकती है। डिजिटल पेमेंट को प्राथमिकता दें और इनकम टैक्स के नियमों का पालन करके खुद को कानूनी जोखिम से बचाएं। New Delhi 

आखिर क्या होती है Dry Ice? जिसे खाने के बाद लोगों को हुई खून की उल्टी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।