Operation Sindoor : उत्तराखंड ऐसा राज्य है जहां की सरकार ने फैसला लिया है कि अब राज्य के मदरसों में बच्चों को आपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ाया जाएगा। इसका निर्णय राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सहमति पर उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने लिया है। उन्होंने निर्णय लिया है कि राज्य के मदरसा पाठ्यक्रम में पूरा एक अध्याय आपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ाया जाएगा। उनका मानना है कि आपरेशन सिंदूर जिन कारणों से हुआ और उसमें देश के सैनिकों ने क्या भूमिका निभाई इस बारे में सभी को पता होना चाहिए।
सेना की वीरता और देश के प्रति समर्पण के बारे में बताया जाएगा
आपरेशन सिंदूर के अध्याय में इसके बारे में पूरी बात बताई जाएगी। साथ ही इस आपरेशन सिंदूर को सेना के जवानों ने किस वीरता और साहस के साथ अंजाम दिया, यह भी बताया जाएगा। सैनिकों की सूरवीरता इस अध्याय में बताया जाएगा। पाठ में सैनिकों की वीरता और देश के प्रति समर्पण की कहानी अक्षरश: बताई जाएगी। जिससे बच्चों में भी देश के लिए कुछ करने का जज्बा कायम हो और आगे चलकर वे भी हमारे वीर जवानों के नक्शे कदम पर चल सकें।
आपरेशन सिंदूर के बारे में जान सकेंगे
पूरे उत्तराखंड में 451 पंजीकृत मदरसों में 50000 से अधिक बच्चे नामांकित हैं। उत्तराखंड के मदरसा बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि अब पाठ्यक्रम में आपरेशन सिंदूर के शामिल होने के बाद बच्चे इसे पढ़ और जान सकेंगे। जिससे उन्हें देश के सैनिकों की वीरता और पराक्रम के बारे में पता चल सकेगा। इसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी वारदातों के बाद भारतीय सैनिकों ने जिस पराक्रम का परिचय देते हुए इन आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, उसके बारे में बताया जाएगा।
बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून काशमी ने यहां जारी बयान में बताया कि हम आपरेशन सिंदूर क्या था और इसके सफल अभियान और सफलता के बारे में पाठयक्रम के माध्यम से बच्चों को जानकारी दी जाएगी। किस तरह नापाक पाकिस्तान आतंकी हरकत करता है और हमारे सैनिक उनसे हमारी रक्षा करते हुए उनसे मुकाबला करते हैं यह आपरेशन सिंदूर में पढ़ाया जाएगा। Operation Sindoor
DNA बयान पर बखेड़ा : डिप्टी CM ने अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।